हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस ,बांसडीह में चेयरमैन सुनील सिंह ने नगर पंचायत सहित शिक्षण संस्थाओं में झंडारोहण किया

ब्यूरो  , बलिया । हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस ।,बांसडीह में चेयरमैन सुनील सिंह ने नगर पंचायत सहित शिक्षण संस्थाओं में झंडारोहण किया ।बांसडीह इंटर कॉलेज में प्रबंधक संजय कुमार सिंह ,कृष्णादेवी इंटर कॉलेज सहतवार में प्रधानाचार्य आशीष कुमार पांडेय ,नगर पंचायत सहतवार में चेयरमैन सरिता सिंह ,ग्राम पंचायत हालपुर में प्रधान किरण देवी ,अन्य संस्थानों में  पूर्वक्षेत्रपंचयत सदस्य दया शंकर ,ने झंडारोहण किया ।

 रेवती ब्लाक मुख्यालय सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस रेवती  घने कोहरे तथा ठंड के बावजूद ब्लाक मुख्यालय सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। विकासखंड कार्यालय व जूनियर हाई स्कूल स्थित सेनानी शिलापट्ट पर बीडीओ मु शकील अहमद, नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय की उपस्थिति में सभासद मुन्ना रावत, थाना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला,गोपाल जी महाविद्यालय पर प्रबंधक अशोक कुमार श्रीवास्तव, मनस्थली एजुकेशन सेंटर पर डायरेक्टर सुदेश उपाध्याय,शेमुषि विद्यापीठ पर पूर्व चेयरमैन रामेश्वरनाथ तिवारी, आर एन पी पब्लिक स्कूल पर प्रबंधक सुनीता पांडेय, साई पब्लिक स्कूल पर डायरेक्टर धनंजय पांडेय,सीटी हिन्द ट्रेनिंग सेंटर पर अमित पांडेय पप्पू,राजा शिशु शिक्षा निकेतन पर डॉ. एस. बी. यादव, नव जीवन पब्लिक स्कूल पर भाजपा नेता नंदलाल केशरी, कन्या कंपोजिट विद्यालय रेवती पर सहायक अध्यापक संजय कुमार,गायघाट पंचायत भवन पर प्रधान आशुतोष सिंह लालू, जूनियर हाई कुआपीपर पर प्रधान अर्जुन चौहान, कंपोजिट विद्यालय चौबेछपरा पर प्रधान प्रतिनिधि विऱेश कुमार तिवारी, पंचायत भवन व जूनियर हाई स्कूल हंड़ियाकला पर प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह, पंचायत भवन बुधरामपुर पर प्रधान धनिल गोंड, जूनियर हाई स्कूल गंगा पांडेय के टोला पर प्रधान विनय शंकर पांडेय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।