अविस्मरणीय है शिक्षा जगत में रघुपति सिंह का योगदान

विद्यालय में गणतंत्र दिवस के साथ मनाई गयी स्थापक की 97वीं जयंती

जहानगज आज़मगढ़। श्री राम राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के साथ-साथ विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय रघुपति सिंह की 97 वीं जयंती भी मनाई गई।कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में स्थित संस्थापक व पूर्व प्रमुख स्व रघुपति सिंह की मूर्ति पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजन्म सिंह, प्रबंधक राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू ,रोहिताश सिंह ,मनीष मौर्य ,अशोका नन्द सिंह, कमलेश राय, दीपक यादव, प्रदीप कुमार गुप्ता ,सुधीर उपाध्याय अशोक यादव अमित कौशल सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए शिक्षक नेता रामजन्म सिंह ने कहा कि जब इस इलाके में दूर दराज तक कोई विद्यालय नहीं था जिसके कारण बच्चे और बच्चिया शिक्षा से वंचित हो जाते थे तो उस विषम परिस्थिति में रघुपति सिंह ने इस विद्यालय की स्थापना करके समाज के लिए एक ऐसा कार्य किया जिसके चलते शिक्षा जगत में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। प्रबंधक राकेश कुमार सिंह पप्पू ने कहा की शिक्षा क्षेत्र में उनके सपने को साकार करना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है । 

इस अवसर पर रिटायर शिक्षक सभानंद चौबे,कमला चौबे,सुरेन्द्र सिंह ,भाजुराम राय, पंकज सिंह झब्बू, वशिष्ट यादव रविंद्र लाल श्रीवास्तव, अशोकानंद सिंह, शिल्पी यादव, साधना सिंह, किरण सिंह, विजय गुप्ता, सहित अन्य लोग उपस्थित थे। विद्यालय की छात्राअमृता यादव, अंकिता यादव, मीनू कश्यप ने अपने गीतों के माध्यम से सबको प्रभावित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहिताश सिंह व  संचालन शिक्षक नेता कमलेश राय ने किया।