अमेठी। जिले में कल देर शाम ससुराल से वापस आये युवक का गांव के बाहर आम के पेड़ पर रस्सी से लटकता शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ससुराल से वापस आने के बाद तनाव में चल रहा था। पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के कोची गांव का है जहाँ का रहने वाला 25 वर्षीय दीपक तिवारी दो दिन पहले अपने ससुराल गया था।
देर शाम दीपक अपने ससुराल से वापस आया और घर से बिना बताए निकल पड़ा। आज सुबह दीपक का शव गांव के बाहर आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका मिला।सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ते ही हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना परिजनों को देने के साथ ही पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पेड़ से उतवाकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहनगंज एसएचओ धीरेंद्र यादव ने कहा कि युवक का पेड़ पर लटका शव मिला था।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज मामले की जांच की जा रही गई।युवक कल अपनी ससुराल से वापस आया था जिसके बाद वो तनाव में चल रहा था।