श्री राम मंदिर दर्शन के लिए पैदल कर रहे यात्रा

आलोक कुमार, बलरामपुर : उतरौला श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद सनातन धर्म प्रेमियों में एक अलग सा उत्साह देखने को मिल रहा है जहां एक तरफ अयोध्या में श्री राम लला के दर्शन का ताता लगा हुआ है तो वहीं लोग पूरे भारत से विभिन्न साधनों से श्री राम के दर्शन के लिए आतुर हैं तो वही उतरौला नगर के तीन लोग की आस्था देखते ही बनती है इन लोगों ने अपने आस्था से उतरौला से अयोध्या तक पैदल जाने का निर्णय लिया जिसमें उतरौला निवासी श्रावण सोनी, अमित गुप्ता, एवं दीपक चौधरी आज सुबह उतरौला से अयोध्या जी के लिए प्रस्थान किया वहीं इन लोगों से बातचीत के दौरान इन लोगों ने बताया कि हमारी पैदल यात्रा तीन पड़ाव से होते हुए श्री अयोध्या धाम तक जाएगी। 

जिसमें प्रथम दिन हम लोग उतरौला से चलकर दतौली में विश्राम करेंगे उसके बाद दूसरे दिन हम लोग यात्रा के पड़ाव में नवाबगंज में विश्राम करेंगे इसके बाद हम तीसरे दिन हम लोग अयोध्या धाम पहुंचकर प्रभु श्री राम के दर्शन करेंगे। आपको बताते चले की उतरौला से अयोध्या की दूरी 70 किलोमीटर की है जिसे यह लोग तीन चरणों में पूरा करेंगे।