बिलरियागंज/आजमगढ़। बिलरियागंज नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रहे, मोहम्मद आरिफ, उनके 4 सहयोगी व नगर पालिका परिषद के पांच सफाई कर्मियों सहित कुल 10 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ बिलरियागंज थाने में मुकदमा एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में दर्ज हुआ है, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य के ऊपर मुकदमा दर्ज होने से जहां पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ के समर्थकों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नगर पालिका परिषद के पांच सफाई कर्मियों पर मुकदमा दर्ज होने से सफाई कर्मियों में भी रोष व्याप्त है, बता दे की आरोपी बनाए गए।
सफाई कर्मियों ने भी 15 जनवरी को आधा दर्जन लोगों के ऊपर मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया था, मुकदमा दर्ज हुए सफाई कर्मियों के मुताबिक 14 जनवरी को बताया कि हम सफाई कर्मी कूड़ा गाड़ी लेकर कूड़ा डंप ग्राउंड जा रहे थे, इसी दौरान कुछ लोगों ने हमें रोक लिया और अलाव तापने के लिए लकड़ी गिराने के लिए कहा, इसके बाद सफाई कर्मियों ने कहा कि लकड़ी बाद में हम गिरा देंगे, इसके बाद वह डंप करने वाले ग्राउंड पर चले गए।
वहां से लौटते समय सफाई कर्मियों ने जब उन लोगों से कहा कि कहां पर लकड़ी गिराना है, तो इस दौरान कहा सुनी हो गई, और सफाई कर्मियों का आरोप के मुताबिक उनके साथ मारपीट हुई, वहीं दूसरे पक्ष ने भी सफाई कर्मियों के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया है, बता दें कि झगड़े के बाद सफाई कर्मी नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे, और अपनी बातें वहां पर चेयरमैन प्रतिनिधि कोमल पासवान को बताया और 14 जनवरी की रात ही में लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी।
मारपीट की तहरीर देने के बाद 15 जनवरी की सुबह मुकदमा नहीं लिखा गया, तो इसके बाद नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए, हड़ताल पर जाने के बाद सफाई कर्मियों की तहरीर पर लगभग आधा दर्जन लोगों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत हुआ, इसके बाद सफाई कर्मी काम पर लौट गए, इस बात की जानकारी जब दूसरे पक्ष के लोगों को हुई, तो उन लोगों ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ और उनके लगभग चार सहयोगियों सरवन यादव, वीरेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, जितेंद्र यादव के अलावा पीड़ित सफाई कर्मी अजय रावत, इंद्रदेव रावत, मनोज कुमार, संबिका निषाद, आकाश कुमार को नामजद के अलावा एक अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी, दूसरे तरफ से भी तहरीर मिलने के बाद बिलरियागंज पुलिस ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 10 व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया है ।