तमंचा कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर धराया

ब्यूरो  , सिकन्दरपुर (बलिया) : सिकन्दरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक अदद अवैध असलहा और जिन्दा कारतूस के साथ एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने न्यायालय के लिए चालान कर दिया है। पुलिस को यह सफलता नवागत पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण में मिली है। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सिकन्दरपुर दिनेश पाठक मंगलवार को पुलिस टीम उपनिरिक्षक शिवमूर्ति तिवारी,हेड कांस्टेबल सोहन सोनकर व का.आनन्द कुमार के साथ चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/सन्दिग्ध व्यक्ति ,तलाश वारंटी थाना क्षेत्र के भ्रमण पर थे।

उसी दौरान मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर राजेश यादव निवासी सिकिया थाना स्थानीय कोथ गांव के समीप स्थित ईंट भट्ठा नहर पुलिया के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर कुछ देर में ही पहुंच गए। पुलिस टीम को देखते ही राजेश यादव भागने लगा जिसे पुलिसकर्मियों ने दौड़ कर पकड़ लिया। इस दौरान तलाशी लेने पर राजेश के पास से एक तमंचा 303 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस दौरान आवश्यक पूछताछ के बाद राजेश को ले कर थाने आई जहां से उसे न्यायालय के लिए भेज दिया गया।