AUS vs WI: शमर जोसेफ ने अपने डेब्यू मैच में किया बड़ा कारनामा,, करियर की पहली गेंद पर झटका विकेट

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज टीम 188 रन पर ऑलआउट हो गई। कैरेबियाई टीम की तरफ से किर्क मैकेंज़ी के बल्ले से 50 रन निकले। उनके अलावा वेस्टइंडीज टीम के लिए टेस्ट में डेब्यू कर रहे शामर जोसेफ ने 36 रन की पारी खेली। बल्लेबाजी के बाद शमर जोसेफ ने अपने डेब्यू मैच में गेंद से भी कमाल की शुरुआत की।

बता दें कि शामर ने करियर की पहल गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया और शानदार तरीके से अपने करियर का आगाज किया। इस विकेट को लेते ही उन्होंने 85 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा किया।

दरअसल, शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम (AUS vs WI) की पहली पारी के दौरान 9वें ओवर की पहली गेंद पर स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया। शामर जोसेफ ने जस्टिन ग्रीव्स के हाथों स्टीव स्मिथ को कैच आउट कराया। ये उनके टेस्ट करियर की पहली गेंद रही, जिसमें उनके हाथों एक बड़ा विकेट मिला।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के 85 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने अपने करियर की पहली गेंद पर विकेट झटका। उनसे पहले टायरल जॉनसन ने 1938 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली गेंद पर विकेट झटका था और अब 85 साल बाद वेस्टइंडीज के बॉलर शमर जोसेफ ने ये कारनामा कर दिखाया है।

जोसेफ ओवरऑल टेस्ट में पहले करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले 23वें गेंदबाज बन गए हैं। युवा क्रिकेटर के पास सिर्फ 5 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव था, जिन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया।

बता दें कि शमर जोसेफ, कावेम हॉज और जस्टिन ग्रीव्स को मौका दिया गया। इन खिलाड़ियों को पहली बार वेस्टइंडीज की टेस्ट जर्सी में खेलने का मौका मिला और शामर जोसेफ ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन योगदान दिया।