नई दिल्ली। शाहीन अफरीदी ने अंतिम गेंद पर तीन रन बनाकर डेजर्ट वाइपर्स को एमआई अमीरात पर दो विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। एमआई अमीरात ने वाइपर्स के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम ने आठ विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। वाइपर्स की यह टूर्नामेंट में छह मुकाबलों में दूसरी जीत है। इससे पहले, तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर, ल्यूक वुड और मथीशा पथिराना की पेस तिकड़ी के आगे एमआई अमीरात के बल्लेबाजों ने हथियार डाल दिए। कोई भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को नहीं छू पाया और पूरी टीम केवल 149 रन ही बना सकी। आमिर ने तीन जबकि वुड और पथिराना ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाइपर्स की स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं थी और उसका रोहिद खान व फजलहक फारूकी ने उसके शीर्षक्रम को ध्वस्त कर दिया। टीम केवल 28 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी साझेदारियां कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। उसके लिए शेरफेन रदरफोर्ड ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। वहीं वानिंदु हसरंगा (26) और आजम खान (20) ने उपयोगी पारियां खेली और पांचवें विकेट के लिए 34 रन की अहम साझेदारी की।