मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक दूजे के हुए 347 जोड़े

जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

बहराइच । जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर के कुशल मार्गदर्शन में विकास खण्ड विशेश्वरगंज के निकट बी.आर.सी. सेण्टर के परिसर में ब्लाक पयागपुर के 15, विशेश्वरगंज के 30 एवं हुजूरपुर के 34 कुल 79 जोडो (हिन्दू जोड़ा-71 एवं मुस्लिम जोड़ा-8) का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुआ। 

इसी प्रकार परमहंस डिग्री कालेज कैसरगंज के परिसर में विकास खण्ड फखरपुर के 69, कैसरगंज के 36, जरवल के 27 एवं जरवल कस्बा के 02, गल्ला मण्डी मिहीपुरवा के परिसर में विकास खण्ड मिहीपुरवा के 143 एवं राम प्यारे शिवशंकर इण्टर कालेज शिवपुर के परिसर में विकास खण्ड शिवपुर के 70 इस प्रकार कुल 347 (हिन्दू जोड़ा-341 एवं मुस्लिम जोड़ा-6) सकुशल सामूहिक विवाह सम्मपन्न हुआ।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह, विधान सभा परिषद सदस्य डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, नानपारा के राम निवास वर्मा सहित ब्लाक प्रमुख, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, प्रधानगण व अन्य जन प्रतिनिधिगण, जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर व अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा लाभार्थी परिवारों के सदस्यगण मौजूद रहे। 

यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि 30 जनवरी को ग्राम पंचायत बैकुण्ठा विकास खण्ड महसी, विकास खण्ड बलहा, विकास खण्ड चित्तौरा, विकास खण्ड नवाबगंज एवं गेदघर बहराइच के परिसर में 601 कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम प्रस्तावित है।