बार्डर पर जवानों ने पकड़ी 31 बोरी जानवरों की हड्डी, चार तस्कर गिरफ्तार

बहराइच। एसएसबी जवानों ने रात्रि में जांच के दौरान नेपाल से भारत लाई जा रही जानवरों की 31 बोरी हड्डी बरामद की है। तस्करों को कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। गणतंत्र दिवस को लेकर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 59वी वाहिनी के कमांडेंट कैलाश चंद रमोला कमांडेंट की अगुवाई में जवान जांच कर रहे थे।

रात में प्रचालन गतिविधि के दौरान बलईगांव बॉर्डर आउटपोस्ट के असिस्टेंट कमांडेंट गौतम शर्मा के नेतृत्व में जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान पिलर नंबर 666 के पास नेपाल से भारत अवैध रुप से ला रहें 31 बोरी जानवरों की हड्डी और साइकिल के साथ चार भारतीय तस्कर को पकड़ा।  पकड़े गए सभी तस्करों ने बताया कि नेपाल के बूचड़खाने तथा मृत जानवरों के हड्डी को खरीदकर, सुखाकर बाद में क्रेशर में तोड़कर पाउडर के रुप में भारत में ऊँचे दामों में इसकी तस्करी की जाती है।  सभी तस्करों तथा सामान को क्षेत्रीय वन कार्यालय, चकिया करवाई के लिये भेज दिया गया है। कमांडेंट ने बताया कि कस्टम अधिकारियों द्वारा सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।