विशेष अभियान में 25 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में वारंटी/वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 25 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ।

(1). निरीक्षक श्री प्रभुनाथ यादव थाना मानिकपुर तथा उनकी टीम वरि0उ0नि0 श्री रामवीर सिंह, उ0नि0 रामेश्वर प्रसाद, आरक्षी विमलेश, महिला आरक्षी अंशु सैनी, महिला आरक्षी ज्योति चौहान द्वारा मु0नं0 3700/21 धारा 389 भादवि0 के वारण्टी अभियुक्त राजनारायण पुत्र स्व0 मोतीलाल निवासी डाँडी चुरेह केशरुवा थाना मानिकपुर, मु0नं0 1179/20 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के वारंटी अभियुक्त राममिलन सोनकर पुत्र संतलाल निवासी शिवनगर कस्बा मानिकपुर तथा मु0अ0सं0 06/19 धारा 307/504/506 भादवि व 12/14 डीए एक्ट सुनील पाठक पुत्र शिवशरण निवासी बाल्मिकीनगर (पश्चिमी) मानिकपुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।

(2). चौकी प्रभारी सरैंया श्री यदुवीर सिंह तथा उनके हमराही आरक्षी रोहित सिंह यादव व आरक्षी प्रदीप कुमार द्वारा अ0सं0 53/19 धारा 504,506 भादवि व 3(1) द,ध एससी/एसटी एक्ट के वारंटी अभियुक्त पिंशु उर्फ विक्रम सिंह पुत्र संजीत सिंह निवासी ग्राम गढ़चपा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।

(3). उ0नि0 बालकिशुन थाना भरतकूप तथा उनके हमराही आरक्षी राकेश कुमार, महिला आऱक्षी सुचेता साहू द्वारा मु0नं0 234/15 धारा 323,506 भादवि0 के वारंटी अभियुक्त इन्दा देवी पत्नी संतकुमार निवासी ग्राम दुगवां थाना भरतकूप  जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।

(4). उ0नि0 सुरेश कुमार सचान थाना भरतकूप तथा उनके हमराही आरक्षी विवेक सिंह द्वारा मु0नं0 118/16 धारा 411,413,420,467,468,471 भादवि0 व 15 डीए एक्ट कोतवाली कर्वी के वारंटी अभियुक्त सुशील पटेल पुत्र बब्बू पटेल निवासी ग्राम घुरेटनपुर थाना भरतकूप  जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।

(5). उ0नि0 रमेश सिंह थाना रैपुरा तथा उ0नि0  संजय सिंह, आरक्षी नन्हे यादव, मुख्य आरक्षी आसाराम द्वारा मु0सं0 118/16 धारा 411,413,420,467,468,471,41 भादवि0 व 15 डीए एक्ट के वारण्टी अभियुक्त शिवपूजन यादव पुत्र बहादुर सिंह उर्फ शिव प्रसाद निवासी रैपुरा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट तथा मु0सं0 95 /16 धारा 387,323,504,506 भादवि0 के वारंण्टी अभियुक्त मुन्ना कुम्हार पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम गेटा का पुरवा मजरा भौंरी थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।

(6). उ0नि0  इंदल सिंह थाना मारकुण्डी तथा उनके हमराही आऱक्षी कमलेश कुमार द्वारा मु0सं0 26/21 धारा 323/504/506/452भादवि0 के वारण्टी अभियुक्त कल्लू मिश्रा पुत्र जयराम मिश्रा निवासी बड़ी पाटिन थाना मारकुंडी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । 

(7) उ0नि0  इंद्रजीत गौतम थाना मऊ तथा उनके हमराही.आरक्षी रविन्द्र कुमार, आरक्षी विवेक कुमार, आरक्षी राहुल पांडेय द्वारा मु0नं0 211/19 धारा 379,147,504,506,511 भादवि के वारंटी अभियुक्त समयलाल पुत्र लक्ष्मण व. राम भवन पुत्र रामस्वरूप निवासीगण घुरेहटा मजरा परदवां थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।

(8). चौकी प्रभारी खण्डेहा श्री विनय विक्रम सिंह तथा उनके हमराही आऱक्षी संदीप कुमार द्वारा मु0नं0 113/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के वारंटी अभियुक्त कृष्ण कुमार उर्फ रिग्गु धतुरहा पुत्र श्याम बिहारी निवासी ग्राम नेवरा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार या गया ।

 (8) उ0नि0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह थाना पहाड़ी तथा उनके हमराही मुख्य आरक्षी कृष्णा पाल द्वारा मु0नं0 1003/19 धारा 323,504,506 भादवि0 के वारण्टी अभियुक्त शौकत अली पुत्र बब्बू निवासी देवल थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।

(9). उ0नि0 परशुराम यादव थाना पहाड़ी तथा उनके हमराही आरक्षी विनोद कुमार द्वारा मु0नं0 571/19 धारा 323,494,504,506 भादवि के वारण्टी अभियुक्त हरीओम पुत्र भइयालाल निवासी तौरा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।

(10). उ0नि0 विपिन कुमार मिश्रा थाना पहाड़ी तथा उनके हमराही आरक्षी विकेश मौर्य, आरक्षी नरेन्द्र सिंह, महिला आरक्षी रेखा भारती द्वारा मु0नं0 94/19 धारा 60 आबाकार अधिनियम के वारण्टी अभियुक्त छोट्टन केवट पुत्र केशन केवट निवासी मकरी थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । 

(16). उ0नि0 मुन्नीलाल थाना सरधुवा तथा उनके हमराही आरक्षी महेन्द्र कुमार द्वारा मु0नं0 65/19 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के वारण्टी अभियुक्त भौंदू उर्फ गौकरन पुत्र सुंदरलाल निवासी बडहर का पुरवा मजरा सुरवल थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।

(17). उ0नि0 चन्द्रमणि पाण्डेय थाना सरधुवा तथा उनके हमराही आरक्षी ललित सोनी, आरक्षी बब्बू राजा द्वारा 10/06 धारा 147,148,149,307,364 भादवि0 व 10/12 डीए एक्ट के वारण्टी अभियुक्त जयनारायण शुक्ला पुत्र रामचन्द्र शुक्ला निवासी कुचौली थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।

(18). प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ राकेश कुमार मौर्या तथा उनके हमराही उ0नि0 अनिल कुमार मिश्र, आरक्षी राहुला यादव, महिला आरक्षी समीक्षा यादव द्वारा मु0नं0 79/18 धारा 452,354 भादवि0 व 3(1) एससी/एसटी एक्ट के वारण्टी अभियुक्त गुलाब कुशवाहा पुत्र श्याम बिहारी निवासी जमीरा कलौनी तथा मु0नं0 26/19 धारा 395,397,412 भादवि0 व डीए एक्ट के वारण्टी अभियुक्त  मुन्ना सिंह उर्फ उदयराज सिंह पुत्र दलबहादुर सिंह निवासी ओवरी थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया । 

(19). चौकी प्रभारी जिला चिकित्सालय राहुल सिंह तथा उनके हमराही आरक्षी बहोरन सिंह द्वारा मु0सं0 97/15 धारा 138बी विद्युत अधिनियम के वारण्टी अभियुक्त रईश पुत्र स्व0 हनीफ निवासी भरतपुरी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।

(20). उ0नि0 गौरव तिवारी थाना कोतवाली कर्वी तथा उनके हमराही आऱक्षी रोहित यादव द्वारा वारण्टी अभियुक्त सोनू शुक्ला पुत्र स्व0 रामबहोरी शुक्ला निवासी ब्यूर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।

(21). उ0नि0  अनिल कुमार गुप्ता थाना कोतवाली कर्वी तथा उनके हमराही आरक्षी कुलदीप द्विवेदी द्वारा मु0नं0 127/16 धारा 135 विद्युत अधिनियम के वारण्टी अभियुक्त मो0 इरफान उर्फ रिजवान पुत्र रहमान खां निवासी द्वारिकापुरी तथा मु0नं0 408/18 धारा 279,337,338 भादवि0 के वारण्टी अभियुक्त हरीशंकर रैकवार पुत्र सत्यनारायण निवासी मछली मण्डी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।

(22). चौकी प्रभारी खोही परिक्रमा मार्ग  प्रवीण कुमार सिंह तथा उनके हमराही आरक्षी आशीष कुमार द्वारा अ0सं0 1006/14 धारा 138बी विद्युत अधिनियम के वारण्टी अभियुक्त मइयादीन पुत्र स्व0 भैयालाल निवासी चकभूपत रजौला थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।   

(23). उ0नि0  शैलेन्द्र कुमार थाना राजापुर तथा उनके हमराही आरक्षी मनोज कुमार, महिला आरक्षी नीतू नायक द्वारा मु0नं0 127/12 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम की वारण्टी अभियुक्त भुलनिया पत्नी पुरुषोत्तम केवट निवासी रायपुर थाना राजापु जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।