फतेहपुर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत आज दिनांक 10/01/2024 की जिला प्रोबेशन अधिकारी ऋपान्त कुमार श्रीवास्तव जी के आदेशानुसार संवेदना अस्पताल नई तहसील के पास 14 नव जात बालिकाओ को बेबी किट वितरित किया गया जिसमें नवजात बालिकाओ के लिये कपड़े, खिलौना, मासकीटो बेड़, बैंग, कम्बल, बेबी किट, माँ के लिये साड़ी इत्यादि सामान दिया गया।
साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का पम्प्लेट वितरित करते हुये इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम के दौरान संवेदना अस्पताल से डॉ० सुष्मिता श्रीवास्तव, डॉ० अंशिका गुप्ता, स्टॉफ नर्स आशमा एवं अस्पताल का स्टाफ, और जिला प्रोबेशन कार्यालय से महिला कल्याण अधिकारी पूनम तिवारी, जिला समन्वयक सरिता भारती आदि स्टाफ मौजूद रहा।