वाशिंगटन : अमेरिका में रिपब्लिकन सांसद पीट सेंशस और एलिस स्टेफनिक ने मंगलवार को कांग्रेसनल हिंदू कॉकस बनाने की घोषणा की ताकि इस धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की रक्षा की जा सके और संसद में उनके मुद्दों को उठाया जा सके। मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, मूल रूप से 115वीं कांग्रेस के दौरान स्थापित ‘कॉकस' ने हिंदू-अमेरिकी समुदाय और नीति-निर्माताओं के बीच महत्वपूर्ण संबंध बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
सेशंस ने कहा, कांग्रेसनल हिंदू कॉकस की शुरुआत हमारे देश की राजधानी में हिंदू-अमेरिकी समुदाय के मुद्दों को उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम उनकी चिंताओं को दूर करने, उनके योगदान का जश्न मनाने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि सरकार उनकी आवाज भी सुने। बयान में कहा गया है कि इसमें अन्य धर्मों जैसे सिख, जैन और बौद्ध के सदस्य भी शामिल हैं।