मस्तमौला, खिलंदड़ व्यक्तित्व के धनी थे फिल्म

समीक्षक बृजभूषण चतुर्वेदी : विनम्र श्रद्धांजलि

वरिष्ठ पत्रकार, फिल्म समीक्षक, सुचित्रा फिल्म डायरेक्ट्री

निकालने वाले बृजभूषण चतुर्वेदी अब नहीं रहे यह दुखद समाचार से दिल को एक जोरदार झटका लगा।

इनके साथ मैंने, इंदौर समाचार अखबार में बतौर सहायक संपादक कार्य किया व श्री नारायण चांनकी जी, बृजभूषण चतुर्वेदी जी, BBC और मैं एकसाथ बैठते थे, सामने सीट पर नरेंद्र सेठ और पास में उमेश रेगे जी बैठते थे। अंदर हॉल में आर पी राठौर साहब व आदरणीय सुरेश सेठ साहब, सोहन मेहरा जी बैठते थे। मेरे पिताजी एम पी वर्मा लेक्चरर व काकाजी विधि के प्रोफेसर श्यामलाल  वर्मा  के साथ व शशीन्द्र जलधारी  के साथ भी विश्वभ्रमण, इंदौर समाचार, जागरण व अपनी दुनिया आदि अखबारों में कार्य किया। सुचित्रा फिल्म डायरेक्ट्री वर्षों से निकालते थे। 

फिल्म नगरी व फिल्मों संबंधी अनेक लेख फिल्मी पत्र - पत्रिकाओं में लिखते थे। अनेक फिल्मी हस्तियों से जीवंत संपर्क रहता था। उन्हें सुचित्रा फिल्म डायरेक्ट्री के माध्यम से  फिल्म समीक्षक व उत्कृष्ट सेवाकार्य हेतु लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका था।

इंदौर में फिल्म वितरकों व इनके एसोसिएशन के प्रमुख संतोख कुमार जैन  से भी मधुर मित्रवत संबंध रहे। इनके द्वारा लिखे गये हजारों लेख, फिल्म समीक्षाएं अनेकानेक मशहूर समाचार पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। इंदौर समाचार डेस्क पर जैसे ही आते तो मुस्कराते हुए बोलते जय हो, छोटे वर्माजी, व्यस्त रहो, मस्त रहो, मस्ती छानों यार। 

ये भी एजुकेशन में थे और मेरे पिताजी व अंकल जी भी, ये लेक्चरर से बाल विनय मंदिर, संयोगिता गंज स्कूल में प्रिंसिपल भी बने व इंदौर के जिला शिक्षा अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए। स्वभाव से मस्त हरफन मौला व्यक्तित्व के धनी बकौल बीबीसी बृजभूषण चतुर्वेदी जी के अवसान की खबर से बहुत दुखी हुए हैं सारे परिचित व साथीगण, पत्रकार, साहित्य प्रेमी।  यही कहना उचित होगा कि मस्तमौला, खिलंदड़ व्यक्तित्व के धनी थे हमारे प्रिय फिल्म समीक्षक स्वर्गीय बृजभूषण चतुर्वेदी ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे, सादर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित।

मदन वर्मा " माणिक " इंदौर (कवि एवं लेखक)

इंदौर, मध्यप्रदेश

मो. 6264366070