बहराइच । उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक, पौराणिक, शहीद स्थलों एवं स्मृति पार्क, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर अवस्थापना तथा अन्य सुविधाओं के विकास हेतु प्रदेश सरकार द्वारा वन्दन योजना प्रारम्भ की गई है। जनपद में योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए निर्देश दिया कि योजना से सम्बन्धित औचित्यपूर्ण प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराएं।
डीएम मोनिका रानी ने बताया कि योजनान्तर्गत प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों यथा नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों में अवस्थित सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं जैसे सम्पर्क मार्ग, विश्रामालय, वाटर के-ओस्क, धूप में वर्षा से बचाव के शेड एवं बेन्च, इण्टरलाकिंग, प्रकाश, घाटों का सौन्द्रर्यीकरण, पर्यटक सूचना केन्द्र इत्यादि सुविधाएं विकसित की जायेंगी। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नानपारा रंग बहादुर सिंह, कैसरगंज के शिवम द्विवेदी, जरवल की खुशबु यादव, नगर पालिका परिषद बहराइच के सहायक अभियन्ता धीरेन्द्र धीमान व अन्य निकायों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।