मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ किसान दिवस का आयोजन

फतेहपुर। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन "विकास भवन सभागार में किया गया। उप कृषि निदेशक द्वारा बैठक का संचालन करते हुए पूर्व बैठक में कृषकों द्वारा की गयी शिकायतों का अनुपालन के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत कराये जाने के साथ कृषि यंत्रीकरण योजना के अर्न्तगत ऐसे कृषि यंत्र जो 1000.00 रू० तक आते है। 

 वह टोकन फ्री बुकिंग का लाभ लक्ष्य पूर्ण होने तक यंत्र बुक कर प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही कृषकों यह भी अवगत कराया गया कि फार्म मशीनरी बैंक योजना के अर्न्तगत ऐसे कृषक जिनका एफ०पी०ओ० का कार्यकाल 01 वर्ष पूर्ण हो चुका है वह इस योजना के तहत आनलाइन बुकिंग कर लाभ प्राप्त कर सकते है कस्टम हायरिंग सेंटर योजना के अनतर्गत 10 लाख के कृषि यंत्रों पर 40 प्रतिशत अनुदान देय है, वह बुकिंग कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। सोलर पम्प की योजना शीघ्र की प्रस्तावित है जिन कृषक भाइयों को योजना का लाभ लेना है 60 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पम्प प्राप्त कर सकते हैं। 

  मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अधिशाषी अभियन्ता, सिचाई खण्ड को नहरों एवं गूलों की सिल्ट सफाई मनरेगा के माध्यम से कराये जाने एवं इस कार्य में उपायुक्त मनरेगा से सहयोग प्राप्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि ऐसे नहरी क्षेत्र जो धनाभाव या अन्य कारणों से पिछले वर्ष सिल्ट सफाई से आच्छादित नहीं हुए उन्हें वर्तमान वर्ष में प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाए तथा पम्प कैनालों को भी दुरूस्त रखते हुए पूर्ण क्षमता से चलाया जाए। 

उन्होंने विद्युत विभाग में आनलाइन विद्युत बिल जमा किये जाने हेतु ओ०टी०एस० योजना को सोसल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु उसका संक्षिप्त विवरण तैयार कर कृषि विभाग के व्हाट्स ऐप ग्रुप एवं जिला सूचना कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कराकर कृषकों को योजना के बारे में अवगत कराये जाने के निर्देश दिये गये तथा ओ०टी०एस० स्कीम हेतु प्रत्येक सबस्टेशन 02 कैम्प आवश्यक रूप से संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये कैम्प में उपस्थित रहने वाले कार्मिकों को प्रतिदिन कम से कम 20 लोगो को लाभान्वित किये जाने तथा कैम्प आयोजन एवं कृत कार्यवाही की सूचना प्रतिदिन उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ अपने अधीनस्थ कार्मिकों को ग्रामीण क्षेत्रों में लगे उपभोक्ताओं के विद्युत मीटर की प्रतिमाह रीडिंग को लिये जाने एवं प्रत्येक माह बिल उपलब्ध कराये जाने तथा मानव क्षमता को बढाकर विद्युत आपूर्ति को दुरूस्त रखे जाने हेतु अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया।

 उन्होंने कहा कि विजयीपुर में बन रही 03 गौशालाओं का स्थलीय निरीक्षण कराकर उसकी स्थलीय निरीक्षण की रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराये जाने हेतु मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही कृषकों से अपील की गयी कि अपने दुधारू व अन्य जानवरों को अकारण न छोड़े एवं शासन का सहयोग प्रदान करें। उन्होंने अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया कि ऐसे कृषक जिनके द्वारा शासन से संचालित योजनाओं के ऋण आवेदन यदि बैंक को उपलब्ध कराये जाते है तो उनका उसी समय परीक्षण कराकर त्रुटियों को आवेदनकर्ता को अवगत कराया जाये ताकि सम्बन्धित द्वारा तत्काल समस्या का निवारण कर आवेदन पुनः बैंक को प्रेषित किया जाये, जिससे बैंक द्वारा ऋण आवेदन स्वीकृत न किये जाने की शिकायत कृषकों के द्वारा न की जाये बैंक द्वारा स्वयं उनके आवेदन की कमियों को पूर्ण कराकर उनके यथाशीघ्र ऋण आवेदन स्वीकृत किये जायें। प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग को निर्देशित किया कि अपने अधीनस्थों के माध्यम से वनरोज एवं बन्दर से प्रभावित हाटस्पाट क्षेत्रों का स्थलीय सत्यापन कराकर यथासम्भव प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। 

फसल बीमा प्रतिनिधियों को फसल सर्वे का कार्य किये जाने में कृषकों द्वारा बोई गयी फसल का डाटा लेखपाल एवं बैंक के डाटा से मिलान करने के उपरान्त ही किये जाने के निर्देश दिये गये, इसके साथ ही बाढ एवं ओलावृष्टि से प्रभावित कृषकों को तत्काल क्षतिपूर्ति राशि वितरित किये जाने भी निर्देश दिये गये। अधिशाषी अभियन्ता नलकूप को निर्देशित किया  कि ऐसे राजकीय नलकूप जहाँ आपरेटर नियुक्त है,  यह सुनिश्चित किया जाये कि आपरेटर प्रतिदिन नलकूप में उपस्थित रहे एवं उस राजकीय नलकूप से आच्छादित क्षेत्रफल के सभी कृषक उस नलकूप की सिंचन व्यवस्था से आच्छादित हो, ऐसे न हो कि सिंचाई के समय नलकूप के समीपवर्ती कृषक लाभान्वित हो एवं दूरवर्ती कृषक वंचित रहें। 

सहायक आयुक्त सहकारिता को निर्देशित किया गया कि समितिवार गूगलशीट तैयार कराकर उपलब्ध उर्वरक का उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति को प्रतिदिनवार अपडेट कराया जाए जिससे कृषकों को उर्वरक उपलब्धता की जानकारी प्राप्त हो सके इसके साथ अल्लीपुर भादर समिति के सचिव के अंगूठा पी०ओ०एस० मशीन में मैच न होने से उर्वरक वितरण नहीं हो पा रहा जिसे बैठक में उपस्थित कृषकों द्वारा अवगत कराया गया है कि जाँच कराकर तत्काल उक्त कार्य को पूर्ण कराकर उर्वरक वितरण कराया जाये सहकारी एवं प्राईवेट उर्वरक प्रतिष्ठानों पर कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग द्वारा संयुक्त रूप अभियान चलाकर उर्वरक ओवररेटिंग पर प्रवर्तन की कार्यवाही की जाये।

 जनपद में शीघ्र आ रही उर्वरक रैक की उपलब्धता सुनिश्चित होने पर समितिवार उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए ताकि कृषकों के द्वारा उर्वरक न प्राप्त होने की शिकायत न की जाए। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक क्रय केन्द्र पूर्ण क्षमता से संचालित हो तथा क्रय केन्द्र संचालन का समय-समय पर निरीक्षण भी कराया जाए, इसके साथ कृषकों से भी अपील की गयी ऐसे क्रय केन्द्र के सचिव जो कृषकों से अनाज को क्रय करने में आनाकानी करते है उनकी लिखित शिकायत अथवा दूरभाष पर की जाए तत्काल कार्यवाही की जायेगी। जिला उद्यान अधिकारी को मसाले, अमरूद एवं आम की खेती एवं विभागीय अनुदान के बारे कृषकों मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार कर कृषकों योजना से लाभान्वित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 

 श्री विकास सिंह निवासी किशनपुर द्वारा बैंक के द्वारा उनका एग्रीजक्शन योजना के अर्न्तगत ऋण स्वीकृत न करने एवं श्री संजीत सिंह, ग्राम प्रधान सुल्तानपुर घोष द्वारा अपनी ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी की तैनाती की शिकायत की गयी, श्री अजय सिंह, ब्लाक अध्यक्ष ऐरायां भारतीय किसान यूनियन द्वारा ग्राम सभा ऍझी-बेसडी में तैनात लेखपाल श्री रमाकान्त तिवारी द्वारा वरासत में अवैध वसूली / रिश्वत लिये जाने की शिकायत की गयी। श्री तिलकराज सिंह, निवासी बडागांव द्वारा राजकीय नलकूप 158 एफ०जी० में पानी सिचाई में होने वाली समस्या के सम्बन्ध में शिकायत की गयी। 

   मुख्य विकास अधिकारी ने  विभागाध्यक्षों को कृषकों की शिकायतों का गुणवत्ता परख निस्तारण करने एवं उनका त्वरित निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक के अन्त में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक को समाप्त किया गया।

    इस मौके पर उप कृषि निदेशक श्री राममिलन सिंह परिहार, भूमि संरक्षण अधिकारी, रा०जला०, भूमि संरक्षण अधिकारी ई०ई०सी. उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक मत्स्य निरीक्षक, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशाषी अभियंता विद्युत प्रथम, द्वितीय अधिशाषी अभियंता सिंचाई खण्ड, निचली गंगा नहर सहायक अभियन्ता नलकूप खण्ड, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं श्री जयदेव सिंह गौतम, प्रगतिशील कृषक असोथर श्री रणविजय सिंह प्रगतिशील कृषक घाता सहित अन्य कृषकगण उपस्थित हुए।