प्रत्येक भारतीय को सशक्त बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध- सीएमओ, आई. एन. तिवारी

 दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का समापन

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, गोष्ठी, व्याख्यान और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन

20 विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत

आजमगढ़। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), क्षेत्रीय कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा जनपद के सेहदा में स्थित श्री दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस, मेरी माटी मेरा देश, 9 साल सेवा  सुशासन और गरीब कल्याण, पीएम विश्वकर्मा योजना, सतर्कता जागरुकता सप्ताह विषय पर आयोजित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हो गया। 

 कार्यक्रम के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि सीएमओ डॉक्टर आई एन तिवारी ने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से देश के निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल जी का क्या योगदान है इसको इस चित्र प्रदर्शनी में अद्वितीय चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। कार्यक्रम में मिशन इंद्रधनुष, राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम, कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना, जन आरोग्य योजना और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। 

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने पिछले 9 वर्षों में, प्रत्येक भारतीय को सशक्त बनाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को लांच और कार्यान्वित किया। राष्ट्रीय एकता दिवस देश को एकजुट करने के लिए सरदार पटेल और अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए संघर्षों और बलिदानों की याद दिलाता है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सतर्कता जागरूकता सप्ताह से संबंधित शपथ भी दिलाई।

जॉइंट कमिश्नर उद्योग रंजन चतुर्वेदी ने कहा कि भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम के बाद भारत की अखंडता की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान पीएम विश्वकर्म योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उपायुक्त उद्योग साहब सिंह ने कार्यक्रम और प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम ज्ञानवर्धक है। इससे लोगों को अपने देश के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा मिलती है ।

विद्यालय के प्रबंधक लालजी यादव ने स्कूल में होने वाली चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा की और बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए बहुत ही प्रेरणादायक सिद्ध होगा। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक अजीज ने कार्यक्रम के आयोजन पर विस्तार से प्रकाश डाला और कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र भेंट किया।

दो दिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय एवं अंतिम दिन भी विभाग द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों के मध्य प्रश्नोंत्तरी प्रतियोंगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता 20 प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं  बाल विकास पुष्टाहार विभाग आजमगढ़  द्वारा स्टाॅल लगाकर कॉलेज की छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। कार्यक्रम के दौरान धोबिया लोक नृत्य पार्टी, आजमगढ़ के उमेश कनौजिया ने अपने दल के साथ धोबिया नृत्य के माध्यम से एकता के महत्व के बारे में सहज तरीके से जानकारी दी। 

इस दौरान सीडीपीओ असरार अहमद, क्षेत्रीय प्रचार सहायक रामखेलावन, पुलिस निरीक्षक राम आधार पाल, जय प्रकाश, मारुति शरण शुक्ला, प्रिंसिपल एकता साहनी, डॉ. विवेक शाह, डॉ. अवधनाथ यादव, डॉ. नीरज यादव,  वाइस प्रिंसिपल पूजा सिंह, राजनंदिनी, आशु, प्रिया, शोभित, प्रतिमा, धीरज कुमार, शिवबली, अजय सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक और स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे।