पीसीबी ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों हलचल मची हुई है। मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक के इस्तीफा देने के बाद गेंदबाजी कोच ने भी अपना पद छोड़ दिया था। वहीं, बाबर आजम ने सभी फॉर्मेट से कप्तानी पद से त्याग पत्र दे दिया। इसके बाद पीसीबी ने नए कप्तानों की घोषणा की।

 पीसीबी ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज को आगाज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है। हफीज हाल ही में पीसीबी क्रिकेट तकनीकी समिति का हिस्सा थे। हाफिज ने 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।

गौरतलब हो कि पीसीबी ने पाकिस्तान कोचिंग स्टाफ के पोर्टफोलियो में बदलाव किया है। सभी कोच राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में करना जारी रखेंगे, जबकि पीसीबी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आगामी सीरीज के लिए नए कोचिंग स्टाफ की घोषणा करेगा।

बता दें पाकिस्तान का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन रहा। टीम ने 9 में से चार मैच जीते और पांच मैच गंवाए थे। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से उसे सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने धूल चटाई थी। इस हफ्ते की शुरुआत में मोर्ने मोर्कल न पाकिस्तान पुरुष टीम के गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज इस साल जून में छह महीने के अनुबंध पर पाकिस्तान टीम में शामिल हुए थे।