ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित करने पर पीड़िता ने की एसपी से कार्यवाही की मांग

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने पहुंची पीड़िता सरोज यादव पत्नी इंद्रजीत यादव ने पत्रकारों से हुई बातचीत में बताया कि मैं टोडरपुर थाना मेहनगर आजमगढ़ के निवासनी हूं और हमारी शादी इंद्रजीत यादव पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल यादव ग्राम रोशनपुर थाना तरवा जिला आजमगढ़ के साथ 20 मई 2022 को हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई मैं विकलांग हूं शिक्षामित्र में कार्य करती हूं मेरे पति मूक और बधीर है वह सफाई कर्मी है। 

उनके परिवार के चचेरे भाई उनकी पत्नी पुत्र और पुत्री इत्यादि मिलकर हमारे कमरे में ताला बंद कर दिए और घर से बाहर निकाल दिए हैं मै 6दिन से घर के बाहर बैठी हूं मेरे पति का वेतन उपरोक्त आदि जबरदस्ती ले लेते हैं साजिश कर रहे हैं कि मैं और मेरी जेठानी निरकला देवी यहां से भाग जाए इससे इंद्रजीत व उनके भाई अरविंद की संपूर्ण संपत्ति हम लोगों की हो जाएगी लोग हम लोगों को प्रताड़ित या सूजन कर रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं। 

हमने और हमारी जेठानी ने थाना तरवा में प्रार्थना पत्र दिया था पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और विपक्षी मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना चाहता है और विरोध करने पर गाली गलौज देते हैं मेरी जेठानी निरकला को ससुराल से भाग देने की साजिश कर रहे हैं और मेरे पति को 5 से 6 दिनों से गायब कर दिया है उनका कहीं कोई अता पता नहीं चल रहा है हम मांग करते हैं की घटना की जांच करके हमें न्याय दिलाया जाए जिससे हम विकलांग महिला की रक्षा हो सके मिला उचित कार्यवाही का आश्वासन।