नई दिल्ली : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में हरे निशान पर क्लोजिंग हुई। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 594.91 (0.92%) अंकों की बढ़त के साथ 64,958.69 के स्तर पर जबकि निफ्टी 181.16 (0.94%) अंक मजबूत होकर 19,411.75 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान आईनॉक्स विंड के शेयरों में 11 प्रतिशत की बढ़त जबकि जेके सीमेंट के शेयरों में आठ प्रतिशत की बढ़त आई।
शेयर बाजार में हरे निशान पर क्लोजिंग