सहारनपुर। माधो नगर स्थित एक प्रांगण में वैश्य अग्रवाल समाज माधो नगर का महाराज अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में जयंती महोत्सव का पारिवारिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष परंपरा के अनुरूप, दीप प्रज्ज्वलन, वन्दे मातरम् एवं सरस्वती वंदना से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय गर्ग ने की एवं उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित किया और मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन वैश्य अग्रवाल समन्वय समिति सहारनपुर के जिला अध्यक्ष पवन गोयल ने किया एवं दीप प्रज्वलित डॉ0 एस एस गोयल और डॉ0 पी डी गर्ग ने किया। यज्ञ यजमान वरिष्ठ अधिवक्ता अरविन्द गोयल ने सपरिवार किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक, सीएमओे संजीव मांगलिक जी, सीओ क्षेत्राधिकारी रूचि गुप्ता, एवं अनिल गुप्ता की भी गरिमामय उपस्थित रहीं। वैश्य अग्रवाल समाज माधो नगर शाखा की नई कार्यकारिणी के अंतर्गत अध्यक्ष के पद पर के के गर्ग, महा मंत्री सी ए अभिनव गोयल , कोषाध्यक्ष डॉ क्षितिज नीरज अग्रवाल एवं समस्त कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने भरपूर सहयोग के साथ सफल संचालन किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत समाज के होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया और बच्चों के लिए चित्रकला, मेहंदी और नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।
कार्यक्रम में मानसी संस्था के बच्चों के द्वारा मानव विकास लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गयी और जादूगर का शो का भी मंचन किया गया। जिसका सभी उपस्थित परिवार जनों ने भरपूर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में महामंत्री सी ए अभिनव गोयल ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सहभोज के लिए आमंत्रित कर समापन किया।