"जय श्री राम" के नारों से गूंज उठी समूची धर्म नगरी चित्रकूट

चित्रकूट धाम नगरी में दीपावली महोत्सव पर्व पर जिला प्रशासन चित्रकूट की सुरक्षा-व्यवस्था रही चाक चौबन्द

मध्य प्रदेश प्रशासन की व्यवस्था से नाराज-परेशान दिखे श्रद्धालु जन

   चित्रकूट । पांच दिवसीय दीपावली मेले मे आज दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में  उपस्थित रही, कई लाख श्रद्धालुओं द्वारा मंदाकिनी नदी में स्नान कर किया प्रभु श्री कामतानाथ स्वामी की परिक्रमा देश के दूर- दराज,  कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन चित्रकूट आए | भीड़ का आकलन करना नामुमकिन सा रहा , पूरी चित्रकूट धाम नगरी हुई राम मय |                           

आपको बता दें की पांच दिवसीय दीपावली अमावस्या मेले के अंतर्गत आज चित्रकूट जिला प्रशासन की शानदार शासन व्यवस्था को देखते हुए लग रहा था मानो की सु- व्यवस्थित ढंग से हर यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच रहा है , ना तो किसी प्रकार की श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा और ना ही अव्यवस्थाओं का, श्रद्धालुओं के भटक जाने पर जगह-जगह पर लगाए गए खोया पाया कैंपो के माध्यम से श्रद्धालु अपने साथी को आसानी से  प्राप्त करने में सफल रहे एवं श्रद्धालुओं में काफी उत्साह भी देखने को मिला  । 

चित्रकूट शासन प्रशासन की व्यवस्था को देखते हुए पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष , पत्रकार एवं समाजसेवी रामचंद्र तिवारी ने बताया कि यूपी सरकार की व्यवस्था से आम जनमानस एवं सभी प्रबुद्ध जन काफी खुश हैं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो रही है सभी अपने गंतव्य तक स-कुशल पहुंच पाने में सफल हो रहे हैं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना का ख्याल का भय तो दूर  इसकी कल्पना भी अराजकता तो सोच नहीं सकते |

क्योंकि चित्रकूट की पुलिस अधीक्षक  एवं जिलाधिकारी की दूरदर्शिता के चलते किसी भी प्रकार की चूक को जगह नही रंखी गई |क्योंकि जगह-जगह पर जनपद की हजारों की संख्या में पुलिस फोर्स श्रद्धालुओं की सेवा में हर पल लगी दिखाई दे रही है एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो आने-जाने में कोई तकलीफ ना हो इसके लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जा रही है ऐसा मंजर दिख रहा है जैसे मानो चुनाव के समय शासन प्रशासन अलर्ट मोड पर हो।

वही कामतानाथ के मध्य प्रदेश शासन की बात की जाए तो जो एरिया मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत आता है उसमें श्रद्धालुओं को भारी परेशानी खेलने को मिली जैसे झपट्टा मार टाइप के लोग सकरी दिखे तो वही अराजक तत्व भी भीड़ में घुलकर लोगों के पर्स एवं उनके कीमती सामान को लेकर रफू चक्कर होने जैसी वारदातें देखने को मिली जिससे आकलन लगाया जा सकता है कि मध्य प्रदेश की जिला प्रशासन चित्रकूट क्षेत्र में अपनी सुरक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित नहीं कर सकी ज्यादातर श्रद्धालु मध्य प्रदेश सीमा में घुसने के बाद परेशान हलाकान दिखाई दिए।