-नगर निगम में मिशन शक्ति के तहत हुआ कार्यक्रम का आयोजन
-अच्छे कार्य करने वाले सदैव सम्मानित होते हैंरू अपर नगरायुक्त
सहारनपुर। मिशन शक्ति के तहत आज नगर निगम में महिला कर्मचारियों, महिला सफाई मित्रों तथा सहयोगी एनजीओ उमंग व फोर्स की वालंटियर्स सहित दो दर्जन महिला कर्मचारियों को नगर निगम द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मिशन शक्ति-4 के अंतर्गत महिलाओं के सम्मान समारोह की श्रृंखला में आज नगरायुक्त कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम की महिला लिपिकों, ऑपरेटर, माली, चपरासी व चुनिंदा महिला सफाई कर्मचारियों, घर-घर कूड़ा कलेक्शन में नगर निगम की सहयोगी आईटीसी मिशन सुनहरा कल उमंग व फोर्स की महिला वालंटियर्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार अपर नगरायुक्त राजेश यादव व एस के तिवारी, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम व शिवराज सिंह ने प्रदान किए।
अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने पुरस्कृत महिला कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारी सदैव सम्मानित होते हैं। उन्होंने कहा कि पुरस्कार से जहां व्यक्ति का मनोबल बढ़ता है वहीं पुरस्कार व्यक्ति में और अधिक जिम्मेदारी तथा बेहतर कार्य करने की प्रेरणा भी देता है।
जिन 24 महिलाओं को आज मिशन शक्ति के तहत पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया उनमें उमा जैन, आरती भारती, अलका गोयल, सुनिता रानी, शाह प्रवीण, गुरविन्दर, मंजू, मधुबाला, रानी, किरण चैधरी, पूजा, मेघा, सुमन मुकेश, बेदो, सरोज, राजबाला, दीपा ठाकुर, ज्योति, मनीषा, सुमन, संगीता, मिथलेश, राजदुलारी व तारा शामिल रही। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व चंद्रपाल तथा पार्षद मौ. आसिफ भी इस अवसर पर मौजूद रहे।