गंगाजमुनी तहजीब को मजबूत बनाकर समाज को एक धागे में पिराने का माध्यम हैं कवि

बाबूगंज बाजार में आयोजित कवि सम्मेलन व मुशायरे में जुटी श्रोताओं की भीड़

लालगंज, प्रतापगढ़। लालगंज तहसील क्षेत्र के बाबूगंज बाजार में रविवार की रात कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी व ब्लाक प्रमुखपति भाजपा ने डॉ. राकेश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा कि कवि सम्मेलन व मुशायरे से देश की कौमी एकता व भाईचारे की मजबूती को बल मिला करता है।

 डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि रचनाएं गंगाजमुनी तहजीव को मजबूत बनाते हुए समाज को मिलजुलकर आगे बढ़ने का प्रेरणा दिया करती हैं। इस दौरान शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी व भाजपा ने डॉ. राकेश सिंह को आयोजन समिति की ओर से सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा कवियों व साहित्यकारों का भी सम्मान किया गया।

 शकील प्रतापगढ़ी, फाहद अनवर, जमील, साहिल, तनवीर अख्तर आदि शायरों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। आयोजक क्षेत्र पंचायत सदस्य कमालुददीन ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महफूज अंसारी व संचालन मो. साजिद ने किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान अलताब, शकील, हस्मतउल्ला, सददाम, हबीबुर्रहमान आदि मौजूद रहे।