सहारनपुर। आनंद नगर स्थित ब्लू बर्ड स्कूल में शायर-ए-मशरिक अल्लामा इकबाल का जन्मदिन “उर्दू डे” के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने स्टेज शो द्वारा अल्लामा इकबाल के प्रति अपना प्रेम व्यक्त किया। प्रोग्राम का संचालन प्रधानाचार्य नीलोफर शम्सी ने किया उन्होंने बच्चों को उर्दू सीखने की सलाह दी और बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें सभी भाषाओं का सम्मान आदर करना चाहिए क्योंकि भारत मिली जुली संस्कृति का देश है और यही बात हमारे देश को महान बनाती है।
इस अवसर पर ब्लू बर्ड स्कूल के चैयनमैन मोहम्मद खालिद एडवोकेट ने बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी देशवासियों को उर्दू डे की शुभकामनाएं दी। प्रोग्राम के अंत में डायरेक्ट ब्लू बर्ड स्कूल मोहम्मद जमाल असलम ने सर अल्लामा इकबाल को श्रद्धा सुमन अर्पित कर बच्चों को आलम्मा इकबाल के व्यक्तित्व के बारे में बताया। प्रोग्राम में हिस्सा लेने वालों मे कक्षा 3 से- अफीफा, लेबा, आशना, फातिमा व अलीशा कक्षा 4 से-तस्मिया,असमी,जरीन कक्षा 5 से-जूबी,मिस्बाह,आयशा,आफरीन,उमराह कक्षा 7 से-मंतशा, एलिजा, आफिया, उमैमा कक्षा 8 से-सफिया,शहज़ीन,हिफजा,मरियम शामिल रहे।