अपने कुत्ते की वजह से कानूनी पचड़े फंस गए कन्नड़ सिनेमा के मशहूर एक्टर दर्शन थुगुदीपा

नई दिल्ली: कन्नड़ सिनेमा के मशहूर एक्टर दर्शन थुगुदीपा कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 289 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. दर्शन थुगुदीपा ने क्रांति, रॉबर्ट और यजमान जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. अब उन पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल बेंगलुरु में दर्शन थुगुदीपा के घर के पास एक महिला अपनी कार पार्क कर रही थी, इसी दौरान एक्टर के पालतू कुत्तों ने कथित तौर पर महिला पर हमला कर दिया. यह घटना 28 अक्टूबर की है. दर्शन थुगुदीपा ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

दर्शन ने 2001 में फिल्म मैजेस्टिक से अपनी शुरुआत की और अपने करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग की है. एक्टर कई बार विवादों में आ चुके हैं. हाल ही में दर्शन थुगुदीपा ने एक वायरल ऑडियो क्लिप पर 2 साल के बैन के बाद मीडिया से माफी मांगी थी. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'कर्नाटक के सभी लोगों, मेरी मशहूर हस्तियों और वरिष्ठ पत्रकारों, मीडिया मित्रों को वरमहालक्ष्मी की शुभकामनाएं। पिछले दो साल से मेरे और कन्नड़ मीडिया मित्रों के बीच अनबन चल रही थी. इस वरलक्ष्मी उत्सव की पूर्व संध्या पर, मेरे मित्र रॉकलाइन वेंकटेश के नेतृत्व में मेरे और प्रमुख कन्नड़ मीडिया के संपादकों के बीच एक चर्चा हुई और पूरा मामला खुशी से खत्म हो गया.'

कुछ साल पहले मेरा एक ऑडियो अनजाने में वायरल हो गया और पूरा विवाद खड़ा हो गया था. वह अन्य मीडिया हस्तियों के बारे में कोई मज़ाक नहीं था. मुझे नहीं पता कि उस व्यक्ति ने किस दुर्भावना से ऐसा किया, लेकिन भगवान करें कि वह व्यक्ति ठीक हो. हालांकि, अगर मीडिया के लोग ऐसे शब्दों से आहत हुए हैं तो उनसे माफी मांगने में कोई बुराई नहीं है. एक अच्छे समाज को अच्छे मीडिया की जरूरत होती है. मेरे पास मीडिया के लिए सम्मान है. फिल्म इंडस्ट्री में मेरी प्रगति भी मीडिया के प्यार की वजह से है. आइए हम सभी पिछली कड़वी घटनाओं को भूल जाएं और आगे बढ़ें.'