आठ महीने के निचले स्तर पर आई मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई

नयी दिल्ली : अक्टूबर में देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की पीएमआई फिर से गिरावट के साथ निचले स्तर पर आ गई है। लगातार दूसरा महीना है जब मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई में निचले स्तर दिखे हैं। इतना ही नहीं ये पिछले 8 महीने का सबसे निचला स्तर है। एसएंडपी ग्लोबल इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक या परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) अक्टूबर में गिरकर 55.5 पर आ गया, जो सितंबर में 57.5 पर था। ये पिछले 8 महीने का निचला स्तर है।

 इससे पिछले महीने यानी सितंबर में परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स का लेवल 5 महीनों के निचले स्तर पर था। सितंबर में अगस्त में मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई का डेटा 57.5 पर था। पीएमआई का आंकड़ा अगस्त में 58.6 पर था और जुलाई में ये 57.7 पर रहा था। जून में मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई का आंकड़ा 57.8 पर रहा था वहीं मई में भी मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई डेटा अच्छी तेजी के साथ 57.8 पर रहा था।