भाजपा नेत्री ने लगाये कुलबीर राणा ठगी करने का गंभीर आरोप

एसएसपी से की सख्त कार्यवाही करते हुए जेल भेजने की मांग

सहारनपुर। पूर्व प्रदेश कार्यालय प्रभारी भाजपा महिला मोर्चा उत्तराखण्ड श्रीमती सलोचना राणा ने भाजपा विधानसभा संयोजक सहारनपुर देहात कुलबीर राणा पर आरोप लगाते हुए बताया कि कुलबीर राणा अपने अपराधिक कृत्यों को छिपाने के लिए सपा से भाजपा में आया है। उन्होंने कुलबीर राणा को निष्कासित करने की मांग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेजकर की है। उन्होंने एसएसपी से कुलबीर राणा व दुष्यंत यादव के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए जेल भेजने की मांग की है। 

सलोचना राणा आज यहां कोर्ट रोड स्थित एक प्रतिष्ठान में पत्रकारों से वार्ता कर रही थीं। सलोचना राणा कि उक्त कुलबीर राणा भूमाफिया प्रवृत्ति का व्यक्ति है, इसने मुझे प्रापर्टी दिलाने के नाम पर 15 लाख रूपये ले लिये। लेकिन न तो इसके द्वारा मुझे प्रापर्टी ही दी गयी  और ना ही अब पैसे वापस कर रहा है। रूपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देता है। 

जब भी मैं इससे अपने पैसे मांगने की बात करती हूं तो यह मुझे स्वयं व अपने गिरोह के सदस्यों दुष्यंत यादव व अन्यों से जान से मारने व देख लेने की धमकियां दिलवाता है। इस सम्बन्ध में कई बार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर सहित आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिये गये लेकिन आज तक समुचित कार्यवाही न होने के कारण इसके हौसले बुलन्द हैं। 

सलोचना राणा ने पत्रकारों को बताया कि जब वह 6 अगस्त 2023 को शाम के समय वह कुलवीर राणा के गिरोह के व्यक्ति दुष्यंत यादव के राधा स्वामी कालोनी राकेश कैमिकल सहारनपुर के पास इसके आफिस में अपनी महिला मित्र सावित्री पुण्डीर के साथ पैसे 15 लाख रूपये लेने गयी तो इन दोनों ने मेरे साथ अश्लीलता की गयी विरोध करने पर इन दोनों ने मेरे साथ गाली गलौच व मारपीट की तथा धमकी दी कि दोबारा पैसे मांगे तो जान से मार देंगे। 

बड़ी मुश्किल से सावित्री पुण्डीर ने मुझे बचाया तथा वहां से मुझे व स्वयं को बाहर निकाला तब जाकर मेरी जान बच पायी। इसके द्वारा मुझे कई बार मेरी कार का पीछा कराकर जान से मारने की कोशिश की गयी। यह मेरी हत्या कराने पर आमादा है। मैंने इस सम्बन्ध में थाना जनकपुरी को भी 8 अगस्त 2023 में प्रार्थना पत्र दिया था।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुलबीर राणा गिरोहबन्द व शातिर व्यक्ति का व्यक्ति है तथा सत्ताधारी पार्टी का दामन इसलिए थाम लेता है ताकि इसके अपराधिक कृत्यांे का खुलासा न हो सके। सलोचना राणा ने कहा कि भाजपा में महिलाओं को पूर्ण सम्मान दिया जाता है ऐसे व्यक्ति भाजपा की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रहे हैं। 

उन्होंने इस सम्बन्ध में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहित जिलाध्यक्ष सहारनपुर को भी अवगत करा दिया है तथा कुलबीर राणा व दुष्यंत राणा को भाजपा से निष्कासित करने की मांग की है। सलोचना राणा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर से इस मामले में आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करते हुए जेल भेजने की मांग की है ताकि उन्हें न्याय मिल सके।