नई दिल्ली : करवा चौथ पर जहां देश भर में महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इसमें पीछे नहीं है. बॉलीवुड वाले भी इस त्योहार को पूरे धूमधाम से मनाते हैं. वहीं कई फिल्में और उनके गाने ऐसे हैं, जिनमें करवा चौथ को बेहद खूबसूरती से और भव्य तरीके से दिखाया गया है. करवा चौथ के मौके पर ये गाने जरूर बजाए जाते हैं, जिन्हें सुन कर इस त्योहार का आनंद और भी बढ़ जाता है. आइए इन गानों की लिस्ट पर नजर डालते हैं.
सतरंगा (एनिमल)
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म एनिमल में भी आप करवा चौथ का एक गाना देख पाएंगे. करवा चौथ पर फिल्माया गाना ‘सतरंगा' इन दिनों खूब बज रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
चांद छुपा बादल में (हम दिल दे चुके सनम)
सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन पर फिल्माया हम दिल दे चुके सनम का गाना ‘चांद छुपा बादल में' सालों से करवा चौथ के मौके पर बजता आया है, जो उत्सव के रंग का मजा बढ़ा देता है.
बोले चूड़ियां (कभी खुशी, कभी गम)
अमिताभ और जया बच्चन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, करीना कपूर और काजोल पर फिल्माया कभी खुशी, कभी गम का गाना ‘बोले चूड़ियां' करवा चौथ में जरूर बजता है. परिवार के साथ इस सेलिब्रेशन को दिखाता ये गाना त्यौहार का मजा बढ़ा देता है.
अगर तुम मिल जाओ (जहर)
फिल्म जहर में इमरान हाशमी और शमिता शेट्टी पर फिल्माया सॉन्ग ‘अगर तुम मिल जाओ' भी करवा चौथ पर बना है. गाने में शमिता शेट्टी करवाचौथ का व्रत रखती और पति को छननी से देखती हैं.
गली में आज चांद निकला (जख्म)
करवा चौथ के मौके पर फिल्म 'जख्म' का गाना 'गली में आज चांद निकला' भला कैसे भूल सकते हैं. चांद और पति का इंतजार करती महिलाएं ये रोमांटिक नंबर सुनना जरूर पसंद करेंगी.