महमूदाबाद नगर में एक कार में गैस रिफिल करते हुए कार में लगी आग, कार में आग लगने से टला एक बड़ा हादसा

 महमूदाबाद , सीतापुर । जनपद सीतापुर के थाना महमूदाबाद नगर क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ले में एक कार में लग भग ढेड़ गैस रिफिल करते वक्त कार में आग लग गई।आग इतनी भयानक थी कि देखने वाले भी काफी दूर खड़े हुए थे। कार में आग लगने के दौरान उस वक्त आस पास के लोग भी घबरा गए क्योंकि मामला ही कुछ ऐसा था। जिस कार में आग लगी हुई थी।

 उसी कार के पास एक बड़ा ट्रक भी खड़ा हुआ था। उसमें भी आग लगने की संभावना लोगों के द्वारा जताई जा रही थी। जलती हुई कार से चंद कदमों की दूरी पर भारत गैस सिलेंडर का वितरण भी किया जा रहा था। जहां भारत गैस सिलेंडर युक्त वाहन भी खड़े हुए थे। तथा भारी संख्या में गैस सिलेंडर भरे हुए रखे भी थे। जिससे कार में लगी आग को देखकर प्रत्यक्षदर्शी भी वहां से भाग निकलें । 

आग इतनी भयानक थी कि पूरी कार आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गई । सूत्रों के मुताबिक आस पास मौजूद किसी व्यक्ति के द्वारा पूरे मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पाकर मौके पर लग भग एक घंटे के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड टीम द्वारा जलती हुई कार को बुझाया गया। वहां पर मौजूद सुरेंद्र कुमार , ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह , दीपक, सबी, तौहीद आदि कई अन्य लोगों के मुताबिक फायर ब्रिगेड की टीम कार में आग लगने से करीब एक घंटा बाद सूचना पर पहुंची । 

फिलहाल जलती हुई कार को फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। जिससे पूरी तरह से आग बुझा दी गई है। और वहीं पर मौजूद लोगों से जब कार में लगी आग के बारे में पूछा गया तो यह किसी द्बारा नहीं बता पाया कि कार चालक व मालिक कौन है और कहां का निवासी है। क्योंकि यह भी बताया जा रहा है कि जैसे ही कार में आग लगी वैसे ही कार छोड़ कर वहां से रिफलिंग कर रहे लोग भाग निकलें। 

जब कार पूरी तरह से आग से मुक्त हुई तब उसके पास जाकर देखा गया तो वहां पर उसी कार की नंबर प्लेट पड़ी हुई थी। जिसका नम्बर देखकर पता चला- UP- 32- BT- 3342 लिखा हुआ दिख रहा था। वहीं सूत्रों की मानें तो जहां पर इस कार में आग लगी थी। इस इलाके में इसी तरह कई अन्य चार पहिया वाहनों में आए दिन गैस रिफिल की जाती है। जिससे किसी न किसी दिन कोई बड़ा हादसा होने की संभावना भी बनी रहती जताई है। जिससे लोगों में डर का माहौल बना रहता है!

वहीं पर मौजूद सुरेंद्र कुमार, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, दीपक, सबी, तौहीद समेत कई अन्य लोगों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर से वाहनों में गैस रिफिल करने पर शासन प्रशासन द्वारा कोई जांच पड़ताल ही नहीं की जा रही है। इससे यह साफ साफ प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं उक्त मामले में शासन प्रशासन की लापरवाही उजागर हो रही है। फिलहाल खबर भेजने तक जलती हुई कार के चालक व मालिक का नाम सामने नहीं आ पाया है। और वहीं उक्त मामले से सम्बन्धित के द्वारा क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी के चालक व मालिक की खोज की जा रही है।