देश का वस्तुओं का निर्यात अक्टूबर में 6.21% बढ़कर 33.57 अरब डॉलर पर

नयी दिल्ली : देश का वस्तुओं का निर्यात इस साल अक्टूबर में 6.21 प्रतिशत बढ़कर 33.57 अरब डॉलर रहा है। हालांकि, इस दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 31.46 अरब डॉलर पर पहुंच गया। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य महीने में आयात बढ़कर 65.03 अरब डॉलर रहा, जो अक्टूबर, 2022 में 57.91 अरब डॉलर था। 

देश का व्यापार घाटा अक्टूबर में 31.46 अरब डॉलर रहा। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान निर्यात सात प्रतिशत घटकर 244.89 अरब डॉलर रहा। वहीं आयात इस दौरान 8.95 प्रतिशत घटकर 391.96 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि व्यापार के आंकड़ें निर्यात क्षेत्र में पुनरुद्धार का संकेत है।