मुठभेड़ में 5 पशु चोर गिरफ्तार, पशु व अन्य सामान भी बरामद

एसपी देहात ने किया पत्रकार वार्ता में खुलासा

सहारनपुर। थाना बेहट पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी किये गये पशु, अन्य सामान व एक पिकअप गाड़ी भी बरामद की है। एसपी देहात सूरज जैन ने आज यहां पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी दी।

 एसपी देहात ने बताया कि अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना बेहट पुलिस ने बाबैल पावर हाउस वाले नहर के पुल के पास संदिग्धों की चैकिंग के दौरान पिकअप गाडी को रोकने का इशारा किया तो पिकअप सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा घेर अपनी पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि सभी अपराधियों का लम्बा चैड़ा इतिहास है तथा कई थानों में मुकदमे भी दर्ज है। 

ये हुए गिरफ्तार 

सलमान पुत्र मकबूल निवासी गली नं. 3 हुसैन कालोनी थाना मण्डी, जीशान उर्फ फाना पुत्र शहजाद निवासी हरौडा थाना गागलहेडी, मोफिक पुत्र शकील निवासी दतौली मुगल थाना फतेहपुर, शोएब पुत्र इरफान निवासी घानाखण्डी थाना कोतवाली देहात, शमशाद पुत्र शहजाद निवसी हरौडा थाना गागलहेडी, जनपद सहारनपुर

ये हुए पूछताछ

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग दिन में रैकी करते है और रात्रि के समय भैस व बैटरी चोरी करते हैं तथा अलीशान व फैजान गाड़ियों को साफ-सफाई का कार्य करते हैं। आज भी वे रैकी पर जा रहे थे। पिकअप संख्या-यूपी11एटी3193  के बारे में बताया कि कुछ दिन किराये पर हसीन निवासी कैलाशपुर से ली है।

 उन्होंने बताया कि उनके द्वारा 14 सितम्बर 2023 को रात्रि के समय चिम्माबास से एक भैंस चोरी की थी तथा उससे एक दिन पहले कबीरपुर से भैंस व उसका बच्चा चोरी किया था। 31 अगस्त 2023 के कलसिया पेट्रोल पम्प के सामने से से 8 बैटरे भी चोरी कर लिये। उनकी स्कार्पियों कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कुछ दिन पूर्व ही बन्द कर दी है, जो पुलिस को अलीशान व फैजान ने मालवीय नगर के डग पास से लावारिस हालत में मिली थी। 

पुलिस टीम में शामिल 

प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली बेहट योगेश शर्मा, एसएसआई मेहर सिंह, एसआई राहुल कुमार, हरिओम सिंह, सतीश रौसा, मुख्य आरक्षी सुनील राणा, राजीव पंवार, आरक्षी कुलदीप कुमार प्रीतम सिंह, मोहित धामा, रूचिन कुमार शामिल रहे।