वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों को लेकर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने की भविष्यवाणी

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है. लियोन ने दो मुख्य  दावेदार टीम को लेकर बात की. लियोन का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल होगा. अपनी बात रखते हुए लियोन ने कहा कि, "मैं ईमानदारी से मानता हूं कि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होगा. भारत मेरे लिए नंबर वन टीम है इस समय है, ऑस्ट्रेलिया और भारत का फाइनल देखना रोमांचक होगा. भारत पर भी पूरे देश का दबाव होगा जो उनसे जीत की उम्मीद कर रहे हैं और उनके प्रशंसक काफी भावुक भी रहते हैं."

बता दें कि इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार परफॉर्मेंस किया है और एक भी मैच अबतक नहीं हारी है. भारत ने 7 मैच खेले हैं और सभी 7 मैच जीतने में सफलता हासिल की है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है. भारतीय टीम ने अबतक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम को हराने में सफलता हासिल कर ली है. अब भारत को 2 मैच और खेलने हैं. पांच नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा तो वहीं 12 नवंबर को भारतीय टीम नीदरलैंड्स के साथ मैच खेलेगी. बता दें कि हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. 

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. इस ऑस्ट्रेलियाई टीम को अभी 3 मैच और खेलने हैं. यदि कंगारू टीम अपने तीन मैच में 2 मैच जीतने में सफल रही तो फिर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. इस वर्ल्ड कप में ये खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच जीते हैं और 2 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ 4 नवंबर को होने वाला है.