HBSE 10th Board Exam 2024: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के संबंध में एक अहम फैसला लिया है। बोर्ड ने कहा है कि, सेकेंडरी परीक्षा में, जो परीक्षार्थी बेसिक मैथ्स को विषय के तौर पर चुनकर दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करता है, वह 11वीं में गणित विषय को चुनने के योग्य नहीं होगा। दसवीं के बाद यानी कि 11वीं कक्षा में मैथ्स सब्जेक्ट केवल वही सेलेक्ट कर सकते हैं, जिन्होंने स्टैंडर्ड मैथ्स से 10वीं की परीक्षा दी हो। दोनों विकल्पों के लिए पाठ्यक्रम और प्रश्न पत्र डिजाइन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
फिलहाल, दसवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं, जो साल 2024 में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/home पर जाकर नोटिफिकेशन की जांच कर लें। इसके साथ ही, इस नियम के अनुसार, परीक्षा की तैयारी में अभी से जुट सकते हैं1
हरियाणा बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए इस तारीख तक चलेंगे रजिस्ट्रेशन
हरियाणा बोर्ड की ओरे से फिलहाल मैट्रिक और इंटर परीक्षा के फॉर्म भरे जा रहे हैं। इन दोनों कक्षाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 24 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुई थी और आगामी 14 नवंबर, 2023 को समाप्त होगी। इसके बाद 15 से 21 नवंबर, 2023 तक लेट फीस के साथ फॉर्म भरे जा सकते हैं। बता दें कि हरियाणा बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं मार्च में आयोजित की जा सकती हैं। वहीं, जल्द ही एग्जाम का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा। इन कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट //bseh.org.in/home पर विजिट करते रहें, जिससे उन्हें ताजा अपडट मिल सके।