देवी आदिशक्ति के पूजन से पूर्ण होती हैं मनोकामनाएं

लालगंज, प्रतापगढ़। श्री हनुमत निकेतन रघवापुर में चल रही श्रीमद्देवीपुराण कथा में कथाव्यास संतोषभूषण महराज ने महिषासुर वध प्रसंग की कथा सुनाते हुए आदिशक्ति के विविध स्वरूपों का वर्णन किया। कथाव्यास ने बताया कि शारदीय व चैत्र नवरात्र में मां आदिशक्ति का पूजन व पाठ करने से भक्त की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। कार्यक्रम का संयोजन अधिवक्ता प्रशांत त्रिपाठी ने किया। 

इस मौके पर परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मिश्र, समाजसेवी संजय शुक्ल, श्यामशंकर पाण्डेय, गौरीशंकर त्रिपाठी, अनूप त्रिपाठी, संजीव तिवारी, रवि पाण्डेय, राधेश पाण्डेय, अधिवक्ता आलोक त्रिपाठी, बड़ेलाल शुक्ल, आचार्य शिवदर्शन मिश्र, उमेश पाण्डेय, दिनेश मिश्र, रोशन मिश्र, योगेश ओझा, शिवपूजन दुबे आदि मौजूद रहे।