सी-डैक में इन पदों पर निकली भर्ती, जानें कहां और कैसे करें आवेदन

C-DAC Recruitment 2023: सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक) में प्रोजेक्ट इंजीनियर, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर सहित 159 पदों पर भर्ती चल रही है। अगर आप भी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर 2023 तक है। 

C-DAC Recruitment रिक्तियों का विवरण

सी-डैक में प्रोजेक्ट इंजीनियर, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर सहित 159 पदों पर भर्ती चल रही है। आप रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-

वरिष्ठ तकनीकी सहायक - 01 पद 

2 तकनीकी सहायक - 01 पद

3 वरिष्ठ तकनीकी सहायक - 01 पद

4 वरिष्ठ तकनीकी सहायक - 01 पद

5 एडमिन एक्जीक्यूटिव 04 पद

6 वरिष्ठ सहायक 01 पद

7 सहायक 01 पद

8 प्रोजेक्ट इंजीनियर 90 पद

9 वरिष्ठ परियोजना अभियंता 25 पद

10 प्रोजेक्ट मैनेजर 02 पद

11 परियोजना अधिकारी 02 पद

12 प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ 08 पद

13 सहायक/विजिटिंग फैकल्टी/अंशकालिक प्रशिक्षक 22 पद

C-DAC आवेदन शुल्क

सी-डैक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को 590 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान का ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

C-DAC Recruitment शैक्षणिक योग्यता

सीडीएसी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में डिप्लोमा/बी.ई/बी.टेक/पोस्ट ग्रेजुएशन की न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अधिसूचना ध्यान से पढ़नी चाहिए।

C-DAC Recruitment परीक्षा पैटर्न

पेपर 150 अंकों का होगा (प्रति विषय 25 अंक और डोमेन के लिए 50 अंक) और कुल अवधि 120 मिनट होगी। जिन अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक (अनुभागवार 30%) और कुल मिलाकर 40% अंक मिलेंगे, वे चयन के लिए योग्यता सूची के आधार पर अर्हता प्राप्त करेंगे। अंतिम चयन के लिए लिखित परीक्षा के अंकों पर विचार किया जाएगा।