राम भरत मिलन देख भावुक हुए दर्शक

करनैलगंज/गोण्डा। गुरूवार की देर रात नगर की प्रसिद्ध रामलीला में भरत मिलाप की लीला रोचक ढंग से संपन्न हुई। इस दौरान दर्शकों की भारी भीड़ दिखाई दी। भरत मिलाप की लीला का मंचन नगर के मोहल्ला गाड़ी बाजार में स्थित पुलिस चौकी के सामने होता आ रहा है। गुरूवार की देर रात नगर के रामलीला भवन से करीब दो दर्जन देवी-देवताओं सहित अन्य झांकियां निकाली गयीं।

 साथ ही भगवान श्री राम, लक्ष्मण व जानकी जी का विमान मेहंदी हाता बजरंग नगर, नचनी होते हुए करनैलगंज बाजार पहुंचा। जहां सभी विमान एक साथ बाजार के मुख्य मार्गो में निकाले गये। इसके पश्चात भगवान श्रीराम का विमान सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचा। जहां भरत मिलाप की लीला संपन्न हुई। भगवान श्रीराम और भरत के मिलाप की लीला देखकर दर्शक भावुक हो गये।

 कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। रामलीला में भगवान राम लक्ष्मण और भरत के मिलाप की लीला के दौरान कलाकारों द्वारा भक्ति भजन, नृत्य नाटिका व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में रामजीलाल मोदनवाल, मोहित पाण्डेय, कन्हैया लाल वर्मा, सोनू पुरवार, अमित सिंघानिया, शिवनन्दन वैश्य, आशीष गिरि, संतोष पाण्डेय, अंकित जायसवाल, रितेश सोनी आदि मौजूद रहे।