राकेश सिनेमा व पांवधोई पर दोनों पुलों का निर्माण समय से पूरा हो: नगरायुक्त

-स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त ने किया पुलों व सड़क निर्माण का निरीक्षण

सहारनपुर। स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने स्मार्ट सिटी के  तहत चल रही अनेक परियोजनाओं राकेश सिनेमा पुल निर्माण, पांवधोई नदी पर निर्माणाधीन दो पुलों व बेहट रोड़ पर सड़क तथा नाला निर्माण सहित स्मार्ट सिटी के तहत चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण किया और सभी परियोजनाओं के पूरा होने के सम्बंध में जानकारी ली।

 उन्होंने सड़क पर पडे़ अतिरिक्त मलवे को तुरंत हटवाने पर जोर दिया। स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ राकेश सिनेमा ढमोला ओवर ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंची। स्मार्ट सिटी के डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल नगरायुक्त को बताया कि एक अबूटमेंट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, दूसरे अबूटमेंट के स्थान पर पाइल कैप का कार्य पूर्ण किया जाना है। 

ए-वन साइड (सिनेमा वाली रोड) से पहले स्पैन पर शटरिंग का कार्य आरंभ हो गया है जिसके उपरांत स्थल पर गर्डर कास्ट किये जायेंगे। अबूटमेंट कैप तक का सभी कार्य दिसंबर 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। पुल का समस्त कार्य अप्रैल 2024 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है।

इसके बाद नगरायुक्त बेहट रोड पहंुची और पुल खुमरान से बेहट बस अड्डे तक बनायी जा रही सड़क व सड़क किनारे निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता निर्माण अमरेंद्र गौतम ने नगरायुक्त को बताया कि कैरिज-वे (चलने वाला मार्ग) का कार्य पूर्ण है। 

नाले का कार्य भी 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। नाले पर डाले गए लोहे के फ्रेम से बने सभी स्लैब एक लेविल में डाले गए थे और गुणवत्ता भी बहुत अच्छी पायी गयी। गौतम ने बताया कि नाले के शेष कवर तथा साइड फुटपाथ का कार्य जनवरी तक पूर्ण कर लिया जायेगा। 

यहां पुल खुमरान से बेहट अड्डे की ओर पी.क्यू.सी (पेमेंट क्वालिटी कंकरीट) विधि से 330 मीटर लंबी सड़क बनायी गयी है। अधिक वर्षा तथा पांवधोई नदी में आने वाली बाढ़ के समय इस रोड पर बीच में काफी पानी जमा हो जाता था जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है। अतः स्मार्ट सिटी द्वारा सड़क के इस भाग को विशेष रुप की सीमेंटेड सड़क (पी क्यू सी) से बनाया गयी है।