सहारनपुर। संगम वेलफेयर सोसायटी एवं शून्य संस्था के तत्वावधान में एक निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन मस्जिद ख्वाजा वाली गली हलवाईयान स्थित चौकी सराय शहीद अशफ़ाक उल्ला खां चैक पर आयोजित किया गया।
जिसमें महामण्डलेश्वर आचार्य संत कमल किशोर व देहरादून से पधारे समाजसेवी एकलांत लीमा, मुहम्मद अली एडवोकेट., समाजसेवी आरिफ खान बिन अब्दुल हफीज, जलालउद्दीन सिद्दीकी, ए.एस सहारनपुरी,पार्षद फ़ाहद सलीम व नदीम अंसारी , शफीक खान आदि लोग मौजूद रहे वे मेडिकल कैम्प मे लगभग 196 मरीजों की जांच कर दवाईया वितरित की गई।
इस अवसर पर महामण्डलेश्वर कमल किशोर जी ने कहा कि सबसे बड़ा धर्म मानवता है और मानव की सेवा ही खुदा को प्राप्त करने का ज़रिया है मुहम्मद अली ने बताया कि संगम वेलफैयर सोसाइटी एक वर्ष मे 10 या 15 फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन कराती है यह सभी प्रयास बगैर किसी सरकारी सहायता के होते है सभी मेहमानो का गुलदस्ता देकर वे फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।