लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के पठन-पाठन के दौरान जर्जर छत में लगी कंक्रीट आदि गिरने से हड़कंप मच गया। बच्चों ने बाहर भागकर जान बचायी। घटना में किसी के हताहत न होने से शिक्षकों ने राहत की सांस ली।
सांगीपुर ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय देवसढ़ा में गुरूवार को सुबह एक कक्षा में बच्चों की पढ़ाई चल रही थी। इसी बीच कमरे की जर्जर छत में से कंक्रीट टूटकर नीचे गिरने लगी। गनीमत रही कि कंक्रीट गिरने की जगह पर कोई छात्र नहीं बैठा था।
छत से कंक्रीट गिरते देख कक्षा में मौजूद छात्र शोर मचाते बाहर भाग निकले। बच्चों का शोरशराबा सुनकर प्रधानाध्यापक मोहिनी कुमार सिंह भी भागकर वहां पहुंचे। घटना में किसी बच्चे को चोट न लगने की जानकारी होने पर राहत की सांस ली।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि कक्ष का निर्माण वर्ष 2012-13 में हुआ था। लेकिन यह इस समय जर्जर अवस्था में है। घटना में कोई हताहत नही हुआ है। मामले की जानकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी व बीएसए को दी गई है।