इलेक्शन

आज शहर के रेड लाइट एरिया में उनका आना हुआ। दरवाजे पर खड़ी एक अधेड़ औरत को देख कुकरेजा जी हाथ जोड़ते हुए बोले- "बहन जी ! इलेक्शन में खड़ा हूँ। इस बार मुझे शहर की सेवा करने का अवसर दीजिएगा। समाज सेवा की बड़ी चाहत है,जो आपके आशीष के बगैर सम्भव नहीं है।" स्वयं को समाजसेवी समझने वाले कुकरेजा जी के साथ उनके दो-चार सेवक भी थे।

कुकरेजा जी की बात सुन अधेड़ औरत जरा मुस्कुराई; फिर मन में बात चली- "साला ! हरामी ! दलबदलू कहीं का। जो अपनी पार्टी का न हो सका; समाज का क्या होगा ?" वह औरत चाहते हुए भी कुछ न बोली। 

फिर कुकरेजा जी इधर-उधर ताकने लगे, और जैसे ही उस अधेड़ औरत को नोट की एक गड्डी थमाने लगे, अधेड़ औरत ने कहा-"कुकरेजा जी, कांतीबाई हूँ मैं, कांतीबाई। मैं ईमान वाला जिस्म-जिगर रखती हूँ। इसे आप ही रखें।" कुकरेजा जी के मुड़ते ही कांतीबाई ने फटाक से दरवाजा बंद कर लिया।

टीकेश्वर सिन्हा " गब्दीवाला "

घोटिया-बालोद (छत्तीसगढ़)

सम्पर्क:9753269282.