सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दी सुंदर प्रस्तुति

सहारनपुर। लिंक रोड स्थित ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल के प्रांगण में दशहरे के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रामायण मंचन, गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदन व मनोहर नृत्य एवं आज के संदर्भ में झांकी का मंचन किया गया। जिसमें भारतीय संस्कृति का दर्शन के साथ-साथ ड्राईंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया।  

मुख्य अतिथि पार्षद मनोज प्रजापति ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चो में ज्ञानवर्धन का संचार करती है और समय-समय पर विद्यालयों मे इस प्रकार की प्रतियोगिता करायी जानी चाहिए। डायरेक्टर पुनीत चौहान ने स्कूल के विषय में बताते हुए बडा हर्ष महसूस किया और सभी को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल मे इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए। 

स्कूल के ट्रस्टी विवेक मनोचा ने विद्यालय स्टाफ एवं बच्चो के कार्यो की सराहना करते हुए बच्चो को पुरस्कार आदि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शालिनी मैम, जैनब, सुनेना, चारू, टेरेसा, इकरा,श्वेता,इफरा, नितिन गर्ग, भरत मिगलानी आदि मौजूद रहे।