मनिहारी (गाजीपुर) : ब्लाक के सभागार में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक ब्लाक प्रमुख मुन्नी लाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य सहित अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र के विकास कार्यों पर मंथन किया। मौके पर बीडीओ अनुराग राय ने पिछले वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत द्वारा कराये गये कार्यों को पटल पर रखा।
प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास के प्राप्त लक्ष्य व पूर्णता से अवगत कराया। एवं क्षेत्र पंचायत से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा योजना रोजगार की गारंटी देती है। मनरेगा योजना के चलते गांवों में विकास होता है। नाली, इंटर लॉकिंग,आरसीसी पौधरोपण के माध्यम से गांवों में नई क्रांति आई है।
वहीं क्षेत्र पंचायत के अवरुद्ध विकास कार्यों को सकुशल संपन्न कराएं जाने का निर्णय लिया गया। वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन,15 वां वित्त एवं राज्य वित्त योजनाओं पर विचार किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार ने एम. डी.एम कायाकल्प पर अपना विचार रखा। सीडीपीओ राजेश सिंह ने पेंशन योजना कि जानकारी देते हुए कहा कि जिसकी वार्षिक आय दो लाख से कम और 60 वर्ष से ऊपर का उम्र चाहिए।
80 साल से अधिक उम्र वाले पति पत्नी दोनों को पेंशन मिलेगी। इसके लिए जनसेवा केंद्र से आन लाइन आवेदन करना होगा। उन्होंने सरकार की सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमङ्गल योजना,भूले भटके बच्चो के लिए 0 से 18 वर्ष के बच्चो को डायल 1098 के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान ग्राम राकेश सिंह अंशु व ज्ञानेंद्र कुमार गुप्ता ने अपने -अपने गांवों की समस्याओं से अवगत कराया। वहीं क्षेत्र" पंचायत सदस्यों से प्रस्ताव बनाकर पेश करने को कहा गया। मौके पर बीडीओ अनुराग राय ने पिछले वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत द्वारा कराये गये कार्यों को पटल पर रखा। प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास के प्राप्त लक्ष्य व पूर्णता से अवगत कराया।
ओडीएफ प्लस में चयनित ग्राम पंचायतों के प्रगति के बारे में बताया। बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार,प्रधान जयप्रकाश यादव जेपी,सहायक विकास अधिकारी विनोद कुमार, रविन्द्र यादव,शंकर दयाल,रामा यादव, कैलाश राजभर, रमेश राम आदि शामिल रहे।सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से थानाध्यक्ष शादियाबाद सतेन्द्र कुमार राय व जंगीपुर थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा सहित दर्जनों पुलिस बल के जवान तैनात रहे।