युवान हत्या केस की निष्पक्ष एवं त्वरित जाँच की मांग

एसएसपी से लगायी न्याय की गुहार

सहारनपुर। युवान हत्या केस की निष्पक्ष एवं त्वरित जाँच के सम्बन्ध व आरोपी चिकित्सक की गिरफ्तारी को लेकर मृतक युवान के परिजनो ने लोगो के साथ पहुचकर एसएसपी को प्रार्थना पत्र कारवाई की मांग की। 

मृतक बच्चे युवान के पिता सुखजिंदर पुंडीर पुत्र ने आज समाज के लोगो के साथ पुलिस लाइन पहुंचकर युवान हत्या केस की निष्पक्ष एवं त्वरित जाँच पश्चात् आरोपी डॉक्टर जितेंद्र चुग की तात्कालिक गिरफ़्तारी करवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। 

एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र बताया कि उसके सात वर्षीय पुत्र युवान राणा को पेटदर्द की शिकायत के चलते दास चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में डॉक्टर जीतेन्द्र चुग से पूर्व में वार्तालाप करने पश्चात् ही 6 अक्टूबर रात लगभग 09ः30 बजे इमरजेंसी फीस जमा करकर भर्ती करवाया था। 

आरोप है कि बच्चे को भर्ती के दौरान डॉक्टर चुग ने एक बार भी फिजिकली एक्जामिन नहीं किया और वीडियो के ही आधार पर अपने वर्चुवल डायग्नोस के आधार पर अप्रशिक्षित एवं नौसिखिये स्टाफ से बच्चे का उपचार करवाया जिसके चलते सुबह समय लगभग 9 बजे युवान की मृत्यु अस्पताल में ही हो गयी। डॉक्टर जीतेन्द्र चुग तब भी आधे घंटे बाद अस्पताल पहुंचे और युवान को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर जीतेन्द्र चुग ने गलत उपचार दिलवाकर युवान को मार दिया।

 डॉ. चुग ने पीड़ित के परिवार को भर्ती, उपचार एवं डिस्चार्ज से संबंधित कोई भी दस्तावेज कईं बार मांगने पर भी नहीं दिया एवं बाद में ये सभी दस्तावेज गायब करवा दिए। मृतक बच्चे युवान के पिता सुखजिंदर पुंडीर पुत्र ने आज समाज के गणमान्य लोगो के साथ युवान हत्या केस की निष्पक्ष एवं त्वरित जाँच पश्चात् आरोपी डॉक्टर जितेंद्र चुग की तात्कालिक गिरफ़्तारी करवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर कारवाई की पत्र करते हुए न्याय की गुहार लगाई। 

इस अवसर पर एडवोकेट अशोक पुंडीर, दिग्विजय सिंह पार्षद, शिव कुमार राणा (काका), योगेन्द्र राणा, विनय राणा, जमवीर राणा, कुलदीप सिंह, प्रदीप राणा, सत्येन्द्र राणा, कार्तिक चौहान, दुष्यंत राणा, राजबीर सिंह, सुखविन्द्र राणा, नेहा राणा आदि मौजूद रहे।