वाराणसी। वाराणसी एयरपोर्ट पर रविवार को एक यात्री 38 लाख के सोना के साथ पकड़ा गया। उसने प्राइवेट पार्ट में 633 ग्राम सोना छिपाया था। इसे 3 कैप्सूल में पेस्ट बनाकर रैक्टम में रखा गया था। शारजाह से वाराणसी पहुंचने पर चेकिंग के दौरान वह स्कैनिंग में पकड़ा गया। इसके बाद अफसरों ने डॉक्टरों को बुलाया गया। डॉक्टरों ने एनिमा देकर कैप्सूल बाहर निकाले। आरोपी युवक संदीप वाराणसी का ही रहने वाला है। उसने कस्टम अधिकारियों को बयान दिया कि जॉब के लिए शारजाह गया था, लेकिन एजेंट के धोखे की वजह से तस्करों के चंगुल में फंस गया।
लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार शाम को शारजाह से एयर इंडिया का विमान आईएक्स-184 की फ्लाइट लैंड की। जांच के दौरान बार-बार पीछे जाकर खड़े होने वाले यात्री पर कस्टम टीम को शक हुआ। उसकी गहनता से जांच की गई। तलाशी के दौरान स्कैनर में रेड लाइट जली। स्कैनर में देखने पर उसके मलाशय से प्लास्टिक के कैप्सूल दिखे। इसके बाद अलग कक्ष में ले जाकर उससे पूछताछ शुरू की। उसकी पहचान वाराणसी के चैबेपुर के बर्थरा कला में रहने वाले संदीप कुमार के रूप में हुई।
पूछताछ में सोने को लेकर पहले तो संदीप ने गुमराह करने का प्रयास किया। मगर बाद में उसने सोना ले जाने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे दवाएं दीं। फिर एनिमा का इंजेक्शन लगाया। बाद में तीनों कैप्सूल बाहर निकाले गए। इस सोने का वजन 633.02 ग्राम है। सोने की कीमत 38 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। संदीप कुमार जुलाई में टूरिस्ट वीजा पर नौकरी करने के लिए गल्फ कंट्री गया था। संदीप जिस एजेंट के सहारे वहां गया था। कुछ दिन बाद उसने साथ छोड़ दिया।
नौकरी नहीं मिलने पर वीजा समाप्त होने के कारण यात्री को भारत लौटने का नोटिस मिल गया। 25 सितंबर तक उसे लौटना था। जिसके लिए कई जगह मदद मांगी। इसी दौरान वह सोने के तस्करों के संपर्क में आ गया और सोना लाने के लिए उसे टिकट दी गई। भारत में सोने की तस्करी के लिए विदेशों के तस्करों ने वाराणसी की फ्लाइट को सॉफ्ट टारगेट बना लिया है। शारजाह से वाराणसी आने वाली विमानों में सोना बरामदगी आम हो गई है। कोरोना काल के बाद अंतरराष्ट्रीय विमानों के परिचालन के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर 10 करोड़ से अधिक का सोना बरामद किया जा चुका है।
जिसे लेकर आने वाले 30 से अधिक तस्कर भी पुलिस दबोच चुकी है। इस साल वाराणसी एयरपोर्ट में अब तक 5वीं बार तस्करी का सोना पकड़ा गया। इससे पहले, 1 जून 2023 को एयरपोर्ट के शौचालय से सोने की 16 बिस्किट बरामद किए गए थे। उसका वजन 1886.100 ग्राम और कीमत 1.12 करोड़ थी। सोना लेकर कौन आया था? इसका पता नहीं लग सका। इससे पहले 27 फरवरी को शारजाह से आए फैजाबाद के रहने वाले राम चंदर के प्राइवेट पार्ट से 1.22 करोड़ का 2176.800 ग्राम सोना बरामद किया गया था। अगस्त में 2 युवक 1.40 करोड़ के सोने के साथ गिरफ्तार हुए और 28 सितंबर को बिहार निवासी अश्विनी 50 लाख के सोने संग दबोचा गया।