वर्ल्ड कप 2023 को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने दी बड़ी सलाह

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्‍तान के बीच महामुकाबला खेले जाने में अब सिर्फ चार दिन का समय बचा है। इससे पहले टीम इंडिया कल बुधवार 11 अक्‍टूबर को अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच खेलेगी। भारत के पूर्व विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया मैनेजमेंट को इस मैच को लेकर एक बड़ी सलाह दी है। वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट को सीनियर स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को दिल्ली में अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच में आराम देना चाहिए। क्‍योंकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल कर चुकी है और अगला मुकाबला पाकिस्‍तान से है।

क्रिकबज से बातचीत के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि अश्विन को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले एक मैच का आराम देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट हॉल भी लिया था। दिल्‍ली का विकेट अलग है और मैदान भी छोटा है। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि अश्विन के साथ उम्र का फैक्टर भी है। ऐसे में उन्‍हें बड़े मैचों के लिए बचाकर रखना ठीक रहेगा। वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे 10 ओवर फेंककर एकमात्र कैमरन ग्रीन का विकेट चटकाया था। वहीं, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 10 ओवरों में 28 रन देने के साथ 3 विकेट लिए थे।

भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत को लेकर सहवाग ने कहा कि केएल राहुल को वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए बतौर विकेटकीपर पहली पसंद चुनने के लिए कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को श्रेय देना चाहिए। केएल राहुल ने टीम इंडिया को काफी मजबूती प्रदान की है।