देश को मिले 109 नए अंतरराष्ट्रीय रैफरी व प्रशिक्षक

सहारनपुर। अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन द्वारा कुराश एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से दिनांक 19 से 22 अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय रैफरी व प्रशिक्षकों का सेमिनार और परीक्षा का आयोजन डॉक्टर अंबेडकर स्टेडियम सहारनपुर में किया गया ।

अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन के तकनीकी निदेशक रविकपूर ने बताया उपरोक्त आयोजन अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन के महासचिव रेजा नसीरी निवासी ईरान की देखरेख में हुआ और दो बार के विश्व चैम्पियन ओलिम निवासी उज़्बेकिस्तान ने प्रशिक्षकों को तकनीकी बारीकियां सिखाई। इस आयोजन में 109 रैफरी व प्रशिक्षकों ने भाग लिया।

कुराश एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव विक्रान्त कुमार ने बताया कि उपरोक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश में अधिक से अधिक अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक तैयार करना है जिससे देश में खिलाड़ियों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण मिल सके और देश के लिए भविष्य के एशियाई खेलों में कुराश में ज्यादा से ज्यादा पदक हासिल कर सके । 

इस अवसर पर अध्यक्ष राजन वर्गेश, कोषाध्यक्ष शिवाजी सालोंखे,तकनीकी कमीशन सोमबीर, राकेश, राहुल, क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना, दिव्यांश, मोहित, अंतरिक्ष, दीपक, विनय, धुरवेश, अनिष्का, दीक्षा, विधि, निकिता आदि उपस्थित रहे ।