अमन की मेहनत का परिणाम है पुरस्कार : डॉ. तातेड़

गुरूजी को मिला सम्मान, गांव में खुशी का माहौल

मुकेश अमन राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मानित होकर लौटे, ग्रामीणों व मित्रों ने किया भव्य स्वागत

सांसियों का तला विद्यालय प्रांगण में अभिनन्दन समारोह हुआ आयोजित, बड़ी संख्या में जनसमुदाय रहा उपस्थित

बाड़मेर । शैक्षिक व सह-शैक्षिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के उपलक्ष में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला मरटाला गाला, बाड़मेर के शिक्षक व बहुमुखी प्रतिभा के धनी मुकेश बोहरा अमन को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर 05 सितम्बर को राजस्थान सरकार ने जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में एक भव्य व गरिमामय समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं शिक्षामंत्री श्री बी. डी. कल्ला के हाथों प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया । राजधानी में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन बुधवार को थार नगरी बाड़मेर लौटे ।

स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन के थार नगरी बाड़मेर लौटने पर रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में सांसियों का तला के ग्रामीणों, शिक्षकों, रिश्तेदारों एवं मित्रों ने ढ़ोल-ढ़माकों व गाजे-बाजे से भव्य व जोरदार स्वागत-अभिनन्दन किया। रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत के बाद सांसियों का तला के ग्रामीण व समस्त नागरिक रैली निकालते हुए सांसियों का तला विद्यालय पहुंचे जहां विद्यालय परिवार, एसएमसी व ग्रामवासियों की ओर से अभिनन्दन समारोह का आयोजन हुआ। अभिनन्दन मरटाला गाला के सरपंच वगताराम मूंढ़ एवं शिक्षाविद् डॉ. बी. डी. तातेड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ । अभिनन्दन समारोह में ग्रामीणों, विद्यालय परिवार व आगन्तुक महमानों द्वारा स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन का साफा व माल्यार्पण कर भावभरा स्वागत किया गया ।

एसएमसी सदस्य रहीम खान खिलजी ने बताया कि अभिनन्दन समारोह का आगाज मां सरस्वती के स्मरण व वन्दन से किया गया । तत्पश्चात अभिनन्दन की कड़ी में विद्यालय परिवार, एसएमसी सदस्यों व ग्रामीणों ने क्रमशः गुरूजी मुकेश बोहरा अमन का साफा, माला और शॉल से सम्मान किया । सांसियों का तला गांव की ओर से बुजुर्गाें व युवाओं से बढ़-चढ़कर गुरूजी का स्वागत व अभिनन्दन किया गया ।

शिक्षाविद् डॉ. बंशीधर तातेड़ ने कहा कि आज का सांसियों का तला का यह विद्यालय विगत के विद्यालय से कई गुणा बदल चुका है । आज यह विद्यालय अपनी एक नई पहचान बना चुका है । जिसके मूल में शिक्षक व प्रेरक मुकेश बोहरा अमन के सपने व मेहनत है जिसमें आप सब ग्रामीणों व भामाशाहों का सहयोग लगा है । तातेड़ ने कहा कि विकास के लिए सबको आगे आना होगा । बुराईयों से दूरी बनाते हुए नई पीढ़ी को शिक्षा से जोड़ना होगा । आज लग रहा है कि यह पुरस्कार अमन की मेहनत का ही परिणाम है । उनकी मेहनत रंग ला रही है । जो प्रशंसनीय व काबिले-तारीफ है । शिक्षक मुकेश बोहरा अमन को राज्य स्तर पर शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं ।

स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आप सबका प्यार और स्नेह मेरे लिए सबसे अनमोल पूंजी है । हम सब मिलकर सांसियों का तला विद्यालय को पूरे राजस्थान का टॉप विद्यालय बना सकते है । अमन ने कहा कि यह राज्य स्तरीय पुरस्कार समस्त ग्रामवासियों, बच्चों व भामाशाहों को समर्पित करता हूं जिन्होंनें इस विद्यालय के उन्नयन व विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है । साथ पुरस्कार की राशि 21000 रूपये विद्यालय विकास व बच्चों के कल्याण में खर्च करने की घोषणा की ।

समारोह में वरिष्ठ कवि गौतम चमन ने बहुत सन्दर कविता प्रस्तुत करते हुए सम्मानित हुए शिक्षक मुकेश अमन के सेवा-कार्याें का बखूबी वर्णन किया । समारोह में एबीईईओ भंवराराम चौधरी, एसएमसी सदस्य रिजूराम सांसी, वरिष्ठ नागरिक हाजी जानू खान, जैन श्रीसंध बाड़मेर पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट प्रकाशचन्द वडेरा, पारस जैन, एसएमसी सदस्य सामीर खान, सुल्तान सिसोदिया, भारती फाउण्डेशन के हितेश कुमार, डालूराम सेजू, अध्यापिका उषा जैन, शारीरिक शिक्षक राजेश जोशी, मिथलेश चौधरी, श्रीदेवी, सुशिला कन्नैजिया, चन्द्रकला सिहाग, रिया शर्मा, सीमा शर्मा सहित कई वक्ताओं ने अपनी बात रखी ।

कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन आचार्य ने सभी मेहमानों का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया । वहीं कार्यक्रम का संचालन कैलाश बाबु जैन ने किया । इस दौरान भूरचन्द बोहरा मारसा, जेठाराम भील, रहीम खान, भूराराम सांसी, गौतमचन्द छाजेड़, मांगीलाल धारीवाल, मांगीलाल संखलेचा, ललित छाजेड़, कालीचरण जैन, प्रीतम जैन हालावाला, हाकम भाई, कालूराम, मोहम्मद खान, सूरज सांसी, हाथी सिसोदिया, अली खान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, आगन्तुक मेहमान, महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे ।

डालूराम सेजू

अध्यापक

सांसियों का तला, बाड़मेर

9461213424