मीम्स बनाने वालों पर भड़के पाक के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, निकाली जमकर भड़ास

नई दिल्ली। भारत ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 41 रन से पटखनी दी। भारत की पारी समाप्त होने के बाद सोशल मीडिया पर मैच फिक्सिंग के जमकर मीम्स शेयर किए गए। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा किया कि उन्हें भी इस तरह के मीम्स भेजे गए। इस उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी।

शोएब अख्तर ने मीम्स भेजने वालों को लताड़ लगाते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे नहीं पता कि आप लोग क्या कर रहे हैं। मुझे यह कहते हुए मीम्स और संदेश मिल रहे हैं कि भारत ने मैच फिक्स कर लिया है। वे पाकिस्तान को जानबूझकर टूर्नामेंट से बाहर करना चाहते हैं।"

शोएब अख्तर ने आगे कहा, "क्या आप ठीक हैं? श्रीलंका अपना बेस्ट प्रदर्शन किया। वेलालेज और असालंका ने क्या बेहतरीन गेंदबाजी की। आपने उस 20 साल के बच्चे को देखा? उसने 43 रन बनाए और 5 विकेट लिए। मुझे भारत और अन्य देशों से फोन आ रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि भारत जानबूझकर हार रहा है।''

शोएब अख्तर ने मीम्स भेजने वालों को लताड़ लगाते हुए कहा, "वे क्यों मैच हारेंगे? वे खुद फाइनल में पहुंचना चाहते हैं। आप बिना किसी कारण के मीम्स बनाते हैं। यह भारत की ओर से एक शानदार लड़ाई थी। जिस तरह से कुलदीप ने खेला, वह अद्भुत था। जसप्रीत बुमराह को देखो, देखो एक छोटे से स्कोर का बचाव करते हुए क्या लड़ाई लड़ी गई है।"