भाभी से प्रेम-जायदाद के लिए की बड़े भाई की हत्या,8 दिन बाद पुलिस किया गिरफ्तार

लखीमपुर-खीरी। जिले के बांकेगंज के जवाहरपुर गांव में 30 अगस्त की सुबह राजपाल पर उसके छोटे भाई वीरपाल ने चाकू से वार किया था। घटना में एक सप्ताह बाद उसकी मौत हो जाती है। राजपाल की मौत के बाद पुलिस ने वीरपाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि वीरपाल पुत्र चेतराम को जोखेपुर नहर पुलिया, संसारपुर-बांकेगंज रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसकी निशानदेही पर हत्या की घटना में प्रयुक्त 01 अदद आलाकत्ल चाकू (खून लगा हुआ) बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक वीरपाल ने बताया है कि उसने अकेले इस घटना को अंजाम दिया। 

जबकि, मृतक की पत्नी ने वारदात के समय 3 लोगों को भागते देखा था। वीरपाल को गिरफ्तार करने के बाद मुकदमे जो पहले से धारा 307 चल रही थी। वही अब उसको धारा 302 में तब्दील कर दिया गया है। वीरपाल ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि वह अपनी भाभी से विवाह करना चाहता था और अपने बड़े भाई की सम्पत्ति को हासिल करना चाहता था।

 उसने बताया कि उसका मकसद था कि राजपाल को मारकर उसकी पत्नी भी हासिल कर लेगा और उसके हिस्से की जायदाद भी उसे मिल जायेगी। बांकेगंज चौकी इंचार्ज संजीव कुमार के मुताबिक विजयपाल ने अकेले वारदात में शामिल होना बताया तो दूसरी ओर मृतक राजपाल की पत्नी रूबी ने अपने बयान में बताया कि वारदात को अंजाम देते समय 3 लोग थे। जिन्हें भागते हुए उसने स्वयं देखा

। हत्या का कारण प्रेम संबंध भी सामने आया। लेकिन, रूबी शुरुआत से ही प्रेम-प्रसंग की बात को गलत ठहरा रही है और वीरपाल की सजा की मांग कर रही है। इस सम्बन्ध में जब थानाध्यक्ष मैलानी से बात करने की कोशिश की गयी तो वह छुट्टी पर थे। फिलहाल पुलिस ने भाई के हत्यारोपी वीरपाल को भले ही जेल भेज दिया है।